Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दोस्त संग की पार्टी, फ‍िर लोअर के नाड़े से घोंट दिया गला; देहरादून में सनसनीखेज मर्डर से हड़कंप

    Property Dealer Murder देहरादून में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। उसके दोस्तों ने ही लोअर के नाड़े से उसका गला घोंट दिया । घटना यमुनोत्री एन्क्लेव में हुई। पुलिस ने दो संदिग्धों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के खिलाफ विकासनगर में डकैती का मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Soban singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 01 Dec 2024 04:42 PM (IST)
    Hero Image
    Property Dealer Murder : पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो संदिग्धों पर किया मुकदमा. File

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Property Dealer Murder : शिमला बाईपास रोड स्थित यमुनोत्री एन्क्लेव में शनिवार सुबह को प्रापर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। लोअर के नाड़े से प्रापर्टी डीलर का गला घोंटा गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय प्रापर्टी डीलर के अलावा उसके दो दोस्त भी मौके पर थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में पुलिस को उन्हीं पर हत्या का शक है। आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग पाया है, लेकिन संदेह है कि आरोपितों ने प्रापर्टी के लेनदेन के चलते उसे मौत के घाट उतारा। मृतक प्रापर्टी डीलर विकासनगर में हुई कैश वैन से लाखों रुपये की लूट में शामिल था।

    घर के बाहर दिखी एक महिंद्रा एक्सयूवी 300 कार

    शनिवार सुबह पटेलनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि यमुनोत्री एन्क्लेव कालोनी में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर एसएसआइ मनमोहन सिंह नेगी, चौकी प्रभारी आइएसबीटी देवेश खुगशाल मौके पर पहुंचे। पुलिस को घर के बाहर एक महिंद्रा एक्सयूवी 300 कार दिखी।

    यह भी पढ़ें- 20 हजार करोड़ की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना हुई थी लॉन्‍च, लेकिन आठ साल बाद भी 'राम तेरी गंगा मैली'

    कार के पीछे प्रदेश अध्यक्ष हिंदू सेना लिखा हुआ था। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को प्रापर्टी के दस्तावेज, तलवार, शादी के कार्ड व कुछ अन्य दस्तावेज मिले। दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान मंजेश कुमार निवासी ग्राम गांजा माजरा (घेर गऊशाला) खेड़ी शिकोहपुर, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार के रूप में हुई।

    पूछताछ में पता चला कि मकान प्रदीप कुमार बौडीयाल का है, जोकि सचिन निवासी भगवानपुर, हरिद्वार ने दीपावली से पहले ही किराये पर लिया था।

    पुलिस को मृतक के भाई सचिन कुमार वर्तमान निवासी रेसकोर्स ने बताया कि मंजेश शुक्रवार शाम को यह कहकर घर से निकला था कि वह अपने दोस्त सचिन व अर्जुन के कमरे पर जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि मंजेश की हत्या सचिन व अर्जुन ने की है। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने सचिन व अर्जुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, दोनों की तलाश की जा रही है।

    मंजेश के खिलाफ विकासनगर में दर्ज है डकैती का मुकदमा

    पुलिस ने जब मृतक मंजेश का आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि उसके खिलाफ विकासनगर कोतवाली में डकैती का मुकदमा दर्ज है। मंजेश ने वर्ष 2016 में अपने साथियों के साथ बैंक की कैश वैन से 18 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। फरार चल रहे सचिन व अर्जुन का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- ये है उत्‍तराखंड का शिमला, जहां बसे पंजाब प्रांत के मेहनतकश; बौद्धों का अहम पड़ाव भी रहा

    डोईवाला में मलकीत हत्याकांड से जुड़ सकते हैं तार

    डोईवाला में 25 मार्च 2019 की रात को माधोवाला निवासी किसान मलकीत सिंह की गला रेतकर हत्या हुई थी। घर पर लूटपाट करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया था। हत्याकांड में पुलिस ने अर्जुन चौधरी नाम के आरोपित को भी गिरफ्तार किया था। अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि यह अर्जुन सिंह वही है, जिसने हत्याकांड को अंजाम दिया या फिर कोई और। हालांकि यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपित गिरोह से जुड़े हैं, जोकि प्रापर्टी डीलिंग की आड़ में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है।

    काले रंग की डस्टर कार की तलाश में जुटी पुलिस

    पड़ोसियों की मानें तो सचिन के इस कमरे में आठ से 10 लोग आते-जाते थे। उनका व्यवहार भी सही नहीं था। जिसके कारण कई बार उनसे झगड़ा भी होता था। बताया जा रहा है कि घर पर एक काले रंग की डस्टर कार भी आए दिन आती थी। जिस पर किसी सरकारी अधिकारी की नेम प्लेट भी लगी होती थी। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आखिर वह काले रंग की डस्टर कार किसकी थी।

    पार्टी के बाद की गई हत्या

    जिस कमरे में मंजेश की हत्या की गई, उसमें कुछ गिलास व पानी की बोतलें भी रखी हुई थी। फारेंसिक टीम ने कमरे से मिले सभी साक्ष्यों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस को घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन भी मिला है। जिसकी काल डिटेल निकाली जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस एक या दो दिन में हत्याकांड का पर्दाफाश कर सकती है।