Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रो. एमपीएस बिष्ट को यूसर्क का भी जिम्मा, कहा- उत्तराखंड के आखिरी गांव तक शिक्षा का प्रसार लक्ष्य

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 27 Nov 2020 12:57 PM (IST)

    उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) के निदेशक प्रो. एमपीएस बिष्ट को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) के निदेशक का भी जिम्मा दे दिया गया है। इसके साथ ही प्रो. बिष्ट ने शुक्रवार को अतिरिक्त पदभार भी ग्रहण कर लिया।

    Hero Image
    प्रो. एमपीएस बिष्ट को यूसर्क का भी जिम्मा।

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) के निदेशक प्रो. एमपीएस बिष्ट को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) के निदेशक का भी जिम्मा दे दिया गया है। इसके साथ ही प्रो. बिष्ट ने शुक्रवार को अतिरिक्त पदभार भी ग्रहण कर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, प्रो. बिष्ट का कहना है कि उनकी प्राथमिकता विज्ञान शिक्षा का प्रसार उत्तराखंड के आखिरी गांव तक करने की रहेगी। छोटी कक्षाओं से ही छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को यूसर्क से जोड़कर विज्ञान शिक्षा के मॉडल को बेहतर बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन किया।

    यह भी पढ़ें: Himalaya Glaciers News: 37 साल में 26 वर्ग किमी पीछे खिसके उच्च हिमालयी क्षेत्र के आठ ग्लेशियर