Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षाविद प्रो. एनके जोशी बने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति

    शिक्षाविद प्रो. एनके जोशी कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गए हैं। इस आशय की अधिसूचना विवि की कुलाधिपति व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से जारी की गई।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 10 May 2020 10:13 PM (IST)
    शिक्षाविद प्रो. एनके जोशी बने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति

    देहरादून, जेएनएन। शिक्षाविद प्रो. एनके जोशी कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गए हैं। इस आशय की अधिसूचना विवि की कुलाधिपति व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से जारी की गई। प्रो. एनके जोशी वर्तमान में देहरादून स्थित उत्तरांचल विवि के कुलपति हैं। उनका उत्तरांचल विवि में बतौर कुलपति तीन वर्ष का कार्यकाल इसी वर्ष अगस्त में पूरा होना था। प्रो. जोशी उत्तरांचल विवि में कुलपति पद से पहले दो साल इंजीनियरिंग विभाग के निदेशक भी रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजभवन की ओर कुमाऊं विवि के स्थायी कुलपति के चयन के लिए गठित सर्च कमेटी की सिफारिशों व कुलाधिपति की निहित शक्तियों के अंतर्गत प्रो. जोशी को कुलपति नियुक्त किया। उनकी यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल या 65 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, तक ले लिए कमाऊं विवि नैनीताल का कुलपति नियुक्त किया गया है।

    उधर, उत्तरांचल विवि प्रशासन। फैकल्टी व छात्रों ने खुशी व्यक्त की। उत्तरांचल विवि के कुलाधिपति जितेंद्र जोशी ने कहा कि प्रो. एनके जोशी एक उच्चकोटि के इंजीनियरिंग शिक्षाविद हैं उनकी आगे की सेवा से प्रदेशभर के छात्रों को लाभ निलेगा। उत्तरांचल विवि लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश बहुगुणा ने भी उन्हें बधाई दी।

    प्रो. एनके जोशी के पास 30 साल  का शैक्षिक अनुभव

    कुमाऊँ विवि के कुलपति बने प्रो. एनके जोशी के पास 30 साल का शिक्षा का अनुभव है। वर्ष 1990 मौन अमेरिका के बोस्टन स्थित एम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से पढ़ाई की। इसके बाद देश- विदेश की करीब एक दर्जन विवि उ उच्च शिक्षा संस्थानों में डीन, सीनियर प्रोफेसर जैसे पदों पर रहे। उन्होंने वनस्थली विवि जयपुर में कंप्यूटर  साइंस व इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष भी रहे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ फोरेस्ट मैनेजमेंट भोपाल के फ़ेकल्टी रहे है।प्रो. जोशी आइआइएम लखनऊ के प्रोफेसर भी रहे हैं। पिछले 30 सालों में उन्होंने बतौर फेकल्टी, प्रोफेसनल, शोध व अनुसंधान कार्य से भी जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह कुमाऊं विवि के विकास में अपना पूरा समय लगाएंगे।

     यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पढ़ाई में नेटवर्क बन रहा रोड़ा, दूरस्थ गांवों में भला कैसे पहुंचेगी शिक्षा