उत्तराखंड की 'मधुबाला' से 90 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी; ये है पूरा मामला
देहरादून पुलिस ने मधुबाला प्रिंयका कंडवाल से 90 लाख की ठगी के मामले में जांच शुरू कर दी है। आरोपियों प्रदीप अग्रवाल और उनके परिवार ने खनन ठेके का लालच देकर पैसे लिए थे। पुलिस ने शिकायतकर्ता से दस्तावेज़ मांगे हैं और आरोपियों को जल्द नोटिस भेजने की तैयारी है। आरोपियों ने मुनाफे का वादा किया था लेकिन बाद में टालमटोली करने लगे।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड की मधुबाला कही जाने वाली प्रिंयका कंडवाल से 90 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में शिकायतकर्ता से दस्तावेज मांगे गए हैं, वहीं आरोपितों को जल्द ही नोटिस भेजे जाएंगे।
थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, क्योंकि उनके विरुद्ध पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है।
रेसकाेर्स निवासी प्रियका कंडवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अक्टूबर 2023 में उनकी मुलाकात कर्जन रोड डालनवाला निवासी प्रदीप अग्रवाल, उनके पुत्र पारिष अग्रवाल और उनके भतीजे सन्नी अग्रवाल से हुई।
उन लोगों ने बताया कि उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम से 100 करोड़ रुपये का खनन का ठेका मिला है और वह शिवम माइंस एंड मिनरल्स नामक फर्म के माध्यम से अपना कारोबार करते हैं। उन लोगों ने अपने काम आगे को बढ़ाने के लिए एक करोड़ रुपये की आवश्यकता जताई। बदले में मुनाफे के साथ तीन से छह महीने के भीतर रकम वापस करने का वचन दिया।
प्रियंका ने बताया कि उनके पास 90 लाख रुपये का बंदोबस्त हो सका तो उन्होंने प्रदीप अग्रवाल को उसके रेसकोर्स स्थित कार्यालय में 41 लाख रुपये नकद और 49 लाख रुपये खाते में दिया। तीन-चार महीने के बीतने के बाद जब उन्होंने मुनाफा और रकम मांगी तो वह टालामटोली करने लगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।