Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स ऋषिकेश की आय बढ़ाने के प्रयास, बढ़ाया जाएगा प्राइवेट वार्ड का शुल्क Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2020 09:55 AM (IST)

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आने वाले दिनों में प्राइवेट वार्ड का शुल्क बढ़ेगा। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने यह जानकारी दी।

    एम्स ऋषिकेश की आय बढ़ाने के प्रयास, बढ़ाया जाएगा प्राइवेट वार्ड का शुल्क Dehradun News

    ऋषिकेश, जेएनएन। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश मेंआने वाले दिनों में प्राइवेट वार्ड का शुल्क बढ़ेगा। एम्स में आयोजित पत्रकार वार्ता में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने ऋषिकेश एम्स की प्रगति व भविष्य की तैयारियों पर जानकारी दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा देने के लिए कटिबद्ध है। वर्तमान में एम्स में आयुष्मान भारत योजना व अटल आयुष्मान योजना के तहत गरीब मरीजों को बेहतर उपचार मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि एम्स की आय को बढ़ाने के लिए कुछ कदम भी उठाए जाएंगे।

    इसके तहत आने वाले दिनों में अब लक्जरी सेवाओं पर शुल्क बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एम्स में आने वाले मरीज व तीमारदारों को किसी भी तरह की असुविधा अथवा दुव्र्यवहार का सामना न करना पड़े इसके लिए अलग से डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमिनिटी की स्थापना की गई है। चिकित्सकों व अन्य स्टॉफ का ड्रेस कोड भी लागू किया गया है। 

    उन्होंने बताया कि एम्स में अत्याधुनिक कैथ लैब स्थापित हो चुकी है। रेडियोथैरेपी की आधुनिक मशीन शीघ्र ही स्थापित होने जा रही है, इसके बाद मरीजों की वेङ्क्षटग की स्थिति में कमी आएगी। बच्चों के लिए अलग से कैथ लैब स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि एम्स के विस्तार के लिए राज्य सरकार की ओर से सौ एकड़ भूमि मिल चुकी है, जिसपर शीघ्र ही एम्स विस्तार की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। 

    स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होगा कार्यक्रम 

    स्वामी विवेकानद की 157वीं जयंती यानी युवा दिवस पर एम्स में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एम्स के निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि 12 जनवरी को युवा दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि होंगी। प्रात: दस बजे स्वस्थ उत्तराखंड समृद्ध उत्तराखंड कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

    आस्था पथ पर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद वॉक एंड टॉक का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें राज्य की हेल्थ पॉलिसी बनाने में युवाओं की भूमिका पर मंथन होगा। उन्होंने बताया कि युवा दिवस पर एम्स के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए अभी तक 70 लोग पंजीकरण करा चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें: दून अस्पताल में ग्यारह माह से ठप पड़ी है सीटी स्कैन मशीन Dehradun News

    उन्होंने कहा कि चिकित्सा व शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सेना का बैंड भी प्रस्तुति देगा। इस अवसर पर उप निदेशक प्रशासन अंशुमन गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक डॉ. विनोद, डॉ. मोहित तायल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. हरीश मोहन थपलियाल आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के जिला अस्पतालों में मुफ्त होंगी 134 तरह की जांच