कोरोना के चलते पाठ्यक्रम में कटौती करेंगे निजी स्कूल
कोरोना के चलते सीबीएसई और सीआइएससीई ने सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 25 से 33 फीसद की कमी करने का फैसला लिया है।
देहरादून, जेएनएन। कोरोना के चलते सीबीएसई और सीआइएससीई ने सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 25 से 33 फीसद की कमी करने का फैसला लिया है। इसके बाद प्रदेश में भी इन दोनों बोर्ड से संबद्ध स्कूलों ने पाठ्यक्रम में कटौती की कवायद शुरू कर दी है। हालांकि, अभी कक्षा एक से आठ तक के पाठ्यक्रम में ही कटौती की जाएगी। कक्षा नौ से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में कटौती के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है।
दून में तकरीबन 450 निजी स्कूल सीबीएसई और सीआइएससीई से संबद्ध हैं। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल अब भी बंद हैं। ऑनलाइन माध्यमों के जरिये पढ़ाई कराई तो जा रही है, मगर सामान्य के मुकाबले इसकी गति काफी धीमी है। इससे नए शैक्षणिक सत्र में पाठ्यक्रम पूरा करना छात्रों के लिए चुनौती साबित होगा। इसे देखते हुए सीबीएसई और सीआइएससीई ने बीते दिनों पाठ्यक्रम में कटौती का फैसला किया था। जिसके बाद प्रदेश में निजी स्कूलों ने भी इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।
प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने बताया कि पाठ्यक्रम में कटौती के लिए स्कूल के प्रधानाचार्यो और हर विषय के एचओडी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। हालांकि, 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए बोर्ड की ओर से आने वाले सिलेबस को ही अपनाया जाएगा। उधर, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू है। ऐसे में केंद्र से पाठ्यक्रम आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
अब ऑनलाइन नहीं, स्कूल में चेक होगी कॉपी
निजी स्कूल इन दिनों ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं। अभी तक बच्चों को ऑनलाइन असाइनमेंट देने के बाद इनकी चेकिंग भी ऑनलाइन ही की जा रही थी। लेकिन, अब स्कूलों ने इस व्यवस्था में बदलाव किया है। अब बच्चे के असाइनमेंट पूरा करने के बाद अभिभावकों को उसकी कॉपी स्कूल में जमा करनी होगी। असाइनमेंट चेक करने के बाद कॉपी वापस कर दी जाएगी। प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसएिशन की हाल ही हुई ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में 58 स्कूल संचालकों और प्रधानाचार्यो ने ऑनलाइन शिक्षा, पाठ्यक्रम में बदलाव समेत दूसरे विषयों पर चर्चा की। प्रधानाचार्यो ने अभिभावकों से बच्चों को फोन का इस्तेमाल केवल पढ़ाई के लिए करने देने की अपील की।
सीए फाउंडेशन कोर्स की तिथि 31 अगस्त
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, आइसीएआइ ने सीए फाउंडेशन कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। इससे पहले कार्स के लिए आवेदन की तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक कोरोना के कारण बिगड़े हालात और अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है। जो उम्मीदवार फरवरी और मार्च के महीनों में सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में एक या एक से अधिक पेपर में शामिल हुए थे, वे भी इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा, जो छात्र सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा दे चुके हैं, वे भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: त्यूणी में नवीन सत्र से नए भवन में चलेगा महाविद्यालय
ग्राफिक एरा विवि शुरू करेगा ऑनलाइन कोर्स
केंद्र सरकार की एनआइआरएफ में टॉप 100 विवि में जगह बनाने वाला ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय इस सत्र से ऑनलाइन कोर्स शुरू करने जा रहा है। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रो. डॉ. कमल घनशाला ने बताया कि इस सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। बीए, बीए ऑनर्स, बीकॉम, बीबीए, बीसीए और एमबीए की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन कोर्स सुविधा शुरू की जाएगी। जिसके माध्यम से देश-विदेश में रहने वाले छात्रों को भी ग्राफिक एरा से शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा। बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से युवाओं के आग्रह को देखते हुए ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इनके माध्यम से छात्र उच्च स्तरीय व नवीनतम टेक्नोलॉजी पर आधारित शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।