सीएयू की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बदलने से टीम पर भी रहेगा दवाब
सीएयू की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच रहे वसीम जाफर ने सीएयू सचिव महिम वर्मा व सीनियर चयनकर्ता समिति के चेयरमैन रिजवान से विवाद के बाद वसीम जाफर ने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद आनन फानन में सीएयू ने टीम के लिए नए कोच को नियुक्त किया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच रहे वसीम जाफर ने सीएयू सचिव महिम वर्मा व सीनियर चयनकर्ता समिति के चेयरमैन रिजवान से विवाद के बाद वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद आनन फानन में सीएयू ने टीम के लिए नए कोच को नियुक्त किया गया, लेकिन इस सब में टीम के खिलाड़ियों पर भी दबाव होगा। नए कोच के साथ इतने कम समय में तालमेल बिठाना कोच व खिलाड़ी दोनों के लिए आसान नहीं हैं। ऐसे में खिलाड़ियों पर भी अतिरिक्त दवाब रहेगा।
उत्तराखंड टीम 21 फरवरी से चेन्नई में विजय हजारे ट्रॉफी में मुकाबले खेलती नजर आएगी। हालांकि, टीम इस ट्रॉफी में एक दवाब के साथ उतरेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत से ऐन पहले कोच का बदल जाना खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण हैं। कोच और खिलाड़ियों के बीच आपसी समन्वय मैदान पर जीत के लिए बेहद अहम होता है। ऐसे में टीम के उपर अच्छा प्रदर्शन करने का भी दबाव रहेगा।
21 से मैदान में उतरेगी उत्तराखंड
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड 21 फरवरी से मैदान में उतरेगी। 21 फरवरी को मेघालय, 23 फरवरी को मणिपुर, 25 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश, 27 फरवरी को मिजोरम व एक मार्च को सिक्किम के साथ मुकाबला होगा। उत्तराखंड की टीम प्लेट ग्रुप से बाहर निकलने के लिए ग्रुप से क्वालीफाई करेगी। इसके लिए उत्तराखंड को अधिक मैच जीतकर अंक तालिका में प्रथम स्थान प्राप्त करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।