Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार दौरे के अंतिम दिन शांतिकुंज और देव संस्कृति विवि पहुंचे राष्ट्रपति कोविन्द, एशिया के पहले बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र को सराहा

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 29 Nov 2021 09:24 PM (IST)

    राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने दो-दिवसीय उत्तराखंड दौरे के अंतिम दिन हरिद्वार स्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज और देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विवि परिसर में स्थापित एशिया के प्रथम बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र का अवलोकन भी किया।

    Hero Image
    राष्ट्रपति कोविन्द ने किया एशिया के पहले बाल्टिक सांस्कृतिक अध्यययन केंद्र का अवलोकन।

    जागरण संवाददाता,हरिद्वार: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने दो-दिवसीय उत्तराखंड दौरे के अंतिम दिन हरिद्वार स्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज और देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विवि परिसर में स्थापित एशिया के प्रथम बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र का अवलोकन भी किया। दोपहर बाद राष्ट्रपति दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात्रि प्रवास ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में करने के बाद सोमवार सुबह राष्ट्रपति शांतिकुंज व देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे। इस दौरान विवि के कुलाधिपति डा. प्रणव पंड्या ने राष्ट्रपति को शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष का गायत्री प्रतिमा स्मृति चिह्न, गंगाजली, विवि के स्वावलंबन विभाग की ओर से निर्मित जूट बैग और पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की ओर से प्रतिपादित सार्वभौम प्रज्ञा योग मार्गदर्शिका भेंट की। राष्ट्रपति ने विवि परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया और फिर परिवार के साथ प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।

    यहां विद्यार्थियों की ओर से विश्व कल्याण के लिए वैदिक प्रार्थना की गई। बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र पहुंचे राष्ट्रपति ने केंद्र के माध्यम से बाल्टिक देशों के साथ संबंध मधुर एवं मजबूत बनाने को किए जा रहे प्रयास एवं अनुसंधानों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की मूल्यपरक शिक्षण पद्धति, वैज्ञानिक अध्यात्मवाद, योग-आयुर्वेद, अनुसंधान, स्वावलंबन और विभिन्न रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन भी किया। विवि के मृत्युंजय सभागार में राष्ट्रपति, राज्यपाल और उच्च शिक्षामंत्री के साथ विवि के प्रमुख पदाधिकारियों एवं आचार्यों ने फोटो भी खिंचवाए। इस दौरान विवि के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पंड्या, कुलपति शरद पारधी, कुलसचिव बलदाउ देवांगन आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को खूब भायी ये पहाड़ी डिश, तैयार करने की रखी गई थी स्पेशल डिमांड

    शांतिकुंज चौके में सात्विक भोजन ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे। यहां उन्होंने युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के कक्ष के दर्शन किए। इसी कक्ष में आचार्यश्री ने विश्व कल्याण के लिए साधना और साहित्य सृजन का महत्वपूर्ण कार्य संपन्न किया था। गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय डा. प्रणव पंड्या और शैल दीदी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। साथ ही उन्हें शांतिकुंज की ओर से चलाए जा रहे युवा व नारी जागरण, पर्यावरण आंदोलन समेत सप्त आंदोलन और विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी। गायत्री परिवार की ओर से राष्ट्रपति को गायत्री महामंत्र चादर और युगऋषि आचार्यश्री का साहित्य भी भेंट किया गया।

    यह भी पढ़ें- ऋषिकेश: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में हुए शामिल, बोले- एक-दूसरे के पूरक हैं गंगा और भारत