Updated: Thu, 24 Jul 2025 08:42 AM (IST)
हरिद्वार में 2027 में होने वाले अर्द्धकुंभ की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है। कुंभ मेला अधिष्ठान के लिए 82 नए पदों को मंजूरी दी गई है। इन पदों से सड़क पुल और घाटों के विकास कार्यों में तेजी आएगी जिससे अर्द्धकुंभ का आयोजन भव्य रूप से किया जा सके। अब कुंभ मेला क्षेत्र में सड़क पुल घाटों का विस्तार सुंदरीकरण जैसे तमाम कार्य तेजी से होंगे।
राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार में वर्ष 2027 में होने वाले अर्द्धकुंभ के दिव्य-भव्य आयोजन के लिए सरकार ने कमर कसी है। अर्द्धकुंभ के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में स्थायी और अस्थायी प्रवृत्ति के कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए कुंभ मेला अधिष्ठान अस्तित्व में आ गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कैबिनेट ने इसके लिए 82 पदों के सृजन को हरी झंडी दे दी है। कुंभ और अर्द्धकुंभ के लिए हर बार ही डेढ़-दो साल पहले मेला अधिष्ठान गठित किया जाता है। कारण यह कि इस अधिष्ठान में नियमित तैनाती नहीं होती, इसके लिए विभिन्न विभागों से कार्मिकों की व्यवस्था की जाती है।
इसी कड़ी में वर्ष 2027 में जनवरी से अप्रैल माह तक चलने वाले अर्द्धकुंभ के दृष्टिगत मेला अधिष्ठान के लिए 82 पदों के सृजन के प्रस्ताव को कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी। बताया गया कि कुंभ मेला अधिष्ठान कार्यालय के लिए जिन पदों की स्वीकृति दी गई है, उनमें नौ स्थायी, 44 अस्थायी और 29 आउटसोर्स के पद हैं।
अधिष्ठान में स्थायी व अस्थायी पदों पर राजस्व, लोनिवि, सिंचाई, पेयजल, शहरी विकास, वित्त, लेखा समेत अन्य विभागों से अधिकारी व कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाएंगे। अब कुंभ मेला क्षेत्र में सड़क, पुल, घाटों का विस्तार, सुंदरीकरण जैसे तमाम कार्य तेजी से होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।