Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोन्नति न होने पर पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन खफा, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 16 Dec 2019 09:06 AM (IST)

    उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन प्रोन्नति न होने पर खफा है। उन्‍होंने लंबित मांगों को लेकर यूपीसीएल एमडी बीसीके मिश्र को ज्ञापन सौंपा।

    प्रोन्नति न होने पर पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन खफा, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने लंबित मांगों को लेकर यूपीसीएल एमडी बीसीके मिश्र को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले एसोसिएशन की बैठक में यूपीसीएल में अवर अभियंता संवर्ग की लंबित समस्याओं विशेष तौर पर अवर अभियंता से सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति को लेकर अब तक किए गए कार्यक्रम की समीक्षा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय अध्यक्ष जीएन कोठियाल ने कहा कि एसोसिएशन ने प्रोन्नति को लेकर प्रबंधन से लंबे समय तक वार्ता की एवं तय समय सीमा तक इंतजार किया। प्रबंधन द्वारा लगातार प्रोन्नति किए जाने का सिर्फ आश्वासन दिया गया लेकिन प्रोन्नतियां नहीं की। एसोसिएशन मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा सचिव को भी इस मामले से अवगत करा चुकी है। उन्होंने कहा कि एमडी यूपीसीएल बीसीके मिश्र के समक्ष आइटी पार्क सब स्टेशन में घटित दुर्घटना में कांट्रेक्टर द्वारा अवर अभियंता के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का विरोध जाहिर किया गया। 

    केंद्रीय महासचिव जेसी पंत ने कहा कि प्रबंधन ने अपनी जायज मांगों के समर्थन में लोकतांत्रिक तरीके से ध्यानाकर्षण कर रहे एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के स्थानांतरण कर दिए। संवर्ग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ पक्षपात एवं उत्पीड़नात्मक तरीके से की गई कार्रवाई से अवर अभियंता संवर्ग में रोष व्याप्त है। स्टाफ की भारी कमी होने के बावजूद उपभोक्ताओं को सप्ताह में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने वाले अवर अभियंताओं का यदि प्रबंधन द्वारा शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक शोषण किया जाएगा तो इसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: कार्यशाला की जमीन के विवाद में रोडवेज कर्मियों का प्रदर्शन Dehradun News

    प्रांतीय अध्यक्ष रविंदर सैनी ने अवर अभियंताओं के प्रारंभिक वेतनमान संशोधन होने, प्रोन्नति कोटा 58.33 किए जाने, एसीपी का लाभ पूर्ववत किए जाने संबंधी विचार रखे गए। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष रविन्द्र सैनी, कर्ण सिंह, आनंद, राहुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: जनवादी महिला समिति ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला Dehradun News