Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन शातिरों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत की कार्रवाई

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 12:24 PM (IST)

    रायपुर थाना पुलिस ने तीन शातिरों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसी के तहत साजिद निवासी पानी की टंकी के पास चूना भट्टा अधोईवाला नईम निवासी जैन प्लॉट मस्जिद के पास व नईम अहमद निवासी चूना भट्टा अधोईवाला के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

    तीन शातिरों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत की कार्रवाई।

    देहरादून, जेएनएन। रायपुर थाना पुलिस ने तीन शातिरों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पूर्व आदतन अपराधियों व त्योहारी सीजन को देखते हुए संदिग्ध आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत साजिद निवासी पानी की टंकी के पास, चूना भट्टा अधोईवाला, नईम निवासी जैन प्लॉट मस्जिद के पास व नईम अहमद निवासी चूना भट्टा अधोईवाला के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि साजिद के खिलाफ जुआ अधिनियम के पांच, नईम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के चार व नईम अहम के खिलाफ जुआ अधिनियम के तीन मुकदमे दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चोरी का आरोपित गिरफ्तार

    वाहन चोरी के आरोप में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। बीते मंगलवार को चरित्र डिमरी निवासी लॉर्ड कृष्णा अपार्टमेंट केदारपुरम ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी कार जोकि राजीव नगर एमडीडीए कॉलोनी के पास खड़ी थी, को अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपित अकील निवासी संजय कॉलोनी इंदर रोड को राजीव नगर पुल के नीचे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की कार बरामद की गई।

    पुलिस ने की भाईचारा बनाए रखने की अपील

    सभी समुदाय से जुड़े व्यक्तियों में आपसी भाईचारा बनाए रखने के उद्देश्य से थाना प्रेमनगर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ प्रेमनगर दीपक सिंह ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं व सुझावों को भी सुना। उन्होंने सभी से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही हाल ही में फ्रांस में हुई घटना के संबंध में चर्चा एवं आपसी विचार विमर्श करते हुए आपस में भाईचारा रखने को कहा। 

    उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि त्योहार सीजन के दौरान अपनी दुकान व कांपलेक्स में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से चालू रखेंगे। किसी अनजान व्यक्ति को अपने दुकान व कांपलेक्स पर अनावश्यक खड़ा ना होने दें। अनावश्यक दुकान पर खड़ा अनजान व्यक्ति दुकान एवं ग्राहकों की गतिविधि देखकर किसी घटना को अंजाम दे सकता है। उससे सतर्क रहें व आवश्यक हो तो ऐसे व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस दें। मीटिंग के दौरान कोरोना से बचाव संबंधी जारी दिशा-निर्देश का पालन करने के लिए भी कहा। इस मौके पर एसओ धर्मेंद्र रौतेला भी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: शातिर ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिये खाते से निकाले दो लाख से ज्‍यादा रुपये, पुलिस ने दर्ज किया मामला