शातिर ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिये खाते से निकाले दो लाख से ज्यादा रुपये, पुलिस ने दर्ज किया मामला
देहरादून में एक व्यक्ति के मेल आइडी पर किसी शातिर ने मेल भेजकर इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलने को कहा और खाते से 2.47 लाख रुपये उड़ा दिए। नगर कोतवाली पुलिस ने राजकुमार शर्मा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देहरादून, जेएनएन। दून में एक व्यक्ति के खाते से 2.47 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है है।
पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति के मेल आइडी पर किसी शातिर ने मेल भेजकर इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलने को कहा और खाते से 2.47 लाख रुपये उड़ा दिए। लक्ष्मण चौक निवासी राजकुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक ( एसबीआइ) में है। उन्हें 30 सितंबर को मेल आई थी कि खाते में आपकी ओर से राजेश कुमार नामक व्यक्ति को नामित किया हुआ है। यदि राजेश कुमार को नामित नहीं करना चाहते तो अपने इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बदल दें। राजकुमार ने 22 अक्टूबर को पासवर्ड बदल दिया। कुछ समय बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि इंटरनेट बैंकिंग से खाते से दो किश्तों में 2.47 लाख निकाल लिए गए हैं। नगर कोतवाली पुलिस ने राजकुमार शर्मा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गैंगस्टर में फरार बदमाश गाजियाबाद से गिरफ्तार
क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार बदमाश को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। एसओ नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि आरोपित अमित निवासी बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश ने अपने दो अन्य साथियों ज्ञानेंद्र व कलीम बैग दोनों निवासी कच्चा बलराम नगर, लोनी, गाजियाबाद के साथ मिलकर वर्ष 2019 में पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में दो व्यक्तियों से अलग-अलग स्थानों पर एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से दो लाख 31 हजार रुपए निकाल लिए थे।
तीनों आरोपितों के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। कुछ समय पश्चात इनकी जमानत हो गई। इसके बाद तीनों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन तभी से तीनों आरोपित लगातार फरार चल रहे थे। आरोपित ज्ञानेंद्र व अमित की गिरफ्तारी के लिए अदालत की ओर से वारंट जारी किए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।