Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे एक लाख 35 हजार रुपये

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 04:41 PM (IST)

    विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर शातिरों ने एक व्यक्ति से 1.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। आरोपितों ने पीड़ित का बैंक लोन करवाया और पैसे लेकर फरार हो गए। रायपुर थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर शातिरों ने एक व्यक्ति से 1.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी।

    देहरादून, जेएनएन। विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर शातिरों ने एक व्यक्ति से 1.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। आरोपितों ने पीड़ित का बैंक लोन करवाया और पैसे लेकर फरार हो गए। रायपुर थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सुंदरवाला रायपुर निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उसने अपने घर पर एक जनरल स्टोर खोला हुआ हैं। उसके परिचित रवि कुमार धीमान निवासी टर्नर रोड एक दिन दुकान पर आया और कहने लगा कि वह बेरोजगार व्यक्तियों को विदेश में नौकरी दिलाते हैं, उसमें लगभग तीन-चार लाख रुपये का खर्चा आता हैं और विदेश भेजकर उसको वहां नौकरी पर लगा देते है। इस कार्य में उसके साथ तीन-चार लोग ओर भी शामिल हैं। लालच में आकर नरेंद्र सिंह ने हामी भर दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने खुद ही उस लोन करवाया। पैसे लेने के बाद आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए। रायपुर पुलिस ने टर्नर रोड निवासी रवि कुमार, मधुर विहार बंजारावाला निवासी देवेश कटारिया व रायपुर निवासी उमेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    पुरानी रंजिश के चलते युवक को पीटा

    पुरानी रंजिश को लेकर कुछ व्यक्तियों ने विजय पार्क निवासी अरुण कुमार को बुरी तरह से पीट दिया। आरोपितों ने हाकी, ईंट से हमलाकर उसे घायल कर दिया। वसंत विहार थाना पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद व बाकी पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित अरुण कुमार ने बताया कि वह रात करीब 10.15 अपने परिचित गगन, रवि व विशाल के साथ मलिक चौक से जा रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद सौरभ यादव, गौरव डबराल, ललित मौर्य उर्फ लल्ली व उसके साथ मौजूद पांच अन्य युवक ने मारपीट की। शोर सुन वहां काफी लोग इकट्टा हो गए, जिन्होंने उसे बचाया।