Uttarakhand Lockdown: मंडी के बाहर उमड़ी लोगों की भीड़, पुलिस ने लौटाया Dehradun News
निरंजनपुर मंडी में सब्जी खरीदने को लोगों का हुजूम उमड़ने का सिलसिला जारी है। हालांकि अब मंडी को आमजन के लिए नहीं खोला जा रहा है। लोगों को पुलिस लौटा रही है।
देहरादून, जेएनएन। निरंजनपुर मंडी में सब्जी खरीदने को लोगों का हुजूम उमड़ने का सिलसिला जारी है। हालांकि, अब मंडी को आमजन के लिए नहीं खोला जा रहा है। केवल फुटकर विक्रेताओं को ही सब्जी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके बावजूद मंडी के बाहर लोगों का तांता लगा रहा। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजा। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में फुटकर विक्रेताओं से ही सब्जी खरीदने की हिदायत दी।
सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए समयसीमा में छूट दी। तब भी सुबह के समय एक साथ दर्जनों लोग खरीदारी करने बाजार में उमड़ पड़े। इसमें भी हैरानी की बात यह कि आमजन के लिए मंडी बंद होने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में सब्जी खरीदने यहां पहुंचे, हालांकि, उन्हें मंडी के भीतर एंट्री नहीं मिली।
इस पर काफी देर तक लोग चौक पर पुलिस से उलझते रहे। काफी देर मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को बैरंग लौटाया और अपने-अपने मोहल्लों में ही सब्जी खरीदने की हिदायत दी। इस दौरान माल की आवक भी सामान्य से कम होने के चलते मंडी जल्दी खाली-खाली नजर आने लगी। इसके बाद सभी दुकानें बंद कर दी गईं।
मंडी समिति के अधिकारियों का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। आमजन को मंडी में फल-सब्जी नहीं बेची जाएगी। सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में फुटकर विक्रेताओं से ही सब्जी खरीदनी होगी।
आलू के ट्रक पहुंचने पर सामान्य होंगे दाम
पंजाब और हरियाणा से आलू के ट्रक न पहुंच पाने के कारण आलू के दाम में कुछ उछाल आया है। ऐसे में फुटकर में आलू के दाम 40 रुपये पार कर गए हैं। थोक में 27 रुपये की दर से आलू पहुंच रहा है। मंडी समिति के सचिव का कहना है कि आलू के ट्रकों को रोके जाने के कारण पिछले दो दिन से दिक्कत बनी हुई है, लेकिन अब सप्लाई होते ही दाम सामान्य हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।