Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंब्रेला एक्ट के विरोध में शिक्षक व छात्रों ने किया सचिवालय कूच, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2020 08:10 PM (IST)

    अंब्रेला एक्ट के विरोध में डीएवी डीबीएस एसजीआरआर और एमकेपी के शिक्षक व छात्रों ने सचिवालय कूच किया। इस दौरान सचिवालय से पहले पुलिस ने आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।

    Hero Image
    अंब्रेला एक्ट के विरोध में डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर और एमकेपी के शिक्षक व छात्रों ने सचिवालय कूच किया।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। अंब्रेला एक्ट में अनुदान जारी रखने की मांग को लेकर सचिवालय कूच कर रहे डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर पीजी कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों को पुलिस ने बीच में ही बेरिकेड लगाकर रोक लिया। इस बीच बेरिकेड को पार कर रहे छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने बलप्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। बुधवार को चारों कॉलेज के शिक्षक और उनके समर्थन में छात्र डीएवी कॉलेज में एकत्र हुए। इसके बाद सभी ने रैली के रूप में विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के वेतन संबंधी प्रविधान को यथावत रखने और अंब्रेला एक्ट में सुधार करने की मांग करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सचिवालय कूच किया। हालांकि, सचिवालय से पहले पुलिस ने बेरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इस बीच कुछ छात्र बेरिकेड पार करने की कोशिश करने लगे, इस पर पुलिस और प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों ने उन्हें धरने पर बैठे रहने को कहा, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारीं, इस दौरान तीन छात्रों को मामूली चोट भी आईं। जिसके बाद छात्रों में आक्रोश बढ़ गया और वह पुलिस के विरोध में नारे लगाने लगे। हालांकि, बाद में शिक्षक और पुलिसकर्मियों ने समझाकर उन्हें शांत किया। इस दौरान शिक्षकों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को ज्ञापन भेजा। शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के महामंत्री गजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अंब्रेला एक्ट में शिक्षकों के वेतन संबंधी बिंदू को शामिल नहीं किया गया है। जिसका शिक्षक विरोध कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ. राजुलबेन एल. देसाई ने कहा महिला अपराध में उत्तराखंड की स्थिति सामान्य

    गढ़वाल विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. डीके त्यागी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 अधिनियम बनने पर उसमें शीघ्र संशोधन किया जाए। इस मौके पर डॉ. यूएस रावत, डॉ. एसपी पंत, डॉ. हरिओम, डॉ. पूनम, डॉ. पारुल दीक्षित, डॉ. प्रदीप जोशी, नीरज कोटनाला, सागर पुंडीर, डीके शुक्ला, हन्नी सिसोदिया, राजवीर, गोविंद सिंह, ऋषभ, आलोक नेगी, राजेश भट्ट, नीरज, आदित्य बिष्ट, हिमांशु रावत, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं, वासु शर्मा, सागर, उदित, मनमोहन आदि मौजूद रहे।बालीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने मसूरी में चाय का लिया आनंद, प्रशंसक के साथ खिंचाई फोटो