पुलिस ने दो शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, एटीएम कार्ड बदल देते थे घटना को अंजाम
ऋषिकेश में मदद के बहाने महिलाओं और बुजुर्गों का एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ऋषिकेश, जेएनएन। ऋषिकेश में एटीएम कक्ष में मदद के बहाने महिलाओं और बुजुर्गों का एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन एटीएम कार्ड, साढ़े तीन हजार रुपये की नगदी और मोटरसाइकिल बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक गढ़ी श्यामपुर निवासी सोनी चौहान ने कोतवाली पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी थी। सोनी चौहान ने बताया कि 27 जुलाई को वह गीता नगर स्थित एटीएम में पैसे निकालने गयी थी। इस दौरान दो अज्ञात युवकों ने मदद के नाम पर उनका एटीएम हासिल कर दिया और उन्हें बदला हुआ दूसरा एटीएम थमा दिया। इस बात का पता उन्हें तब चला जब तीन अगस्त को उनके मोबाइल पर 48 हजार रुपये उनके बैंक खाते से निकाले जाने का मैसेज आया। बैंक जाकर पता चला कि उनका एटीएम कार्ड बदला गया है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई। पुलिस टीमों ने एटीएम और अन्य प्रतिष्ठानों में लगे अलग-अलग लगभग 60-70 कैमरों की सीसी टीवी फुटेज खंगाली। फुटेज में एक यामाहा एफजेड मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिये। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दोनों व्यक्ति हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बरसात में कहर बरपा सकती हैं रिस्पना-बिंदाल नदी, 30 अवैध बस्तियों पर मंडरा रहा खतरा
सूचना पर पुलिस ने श्यामपुर बाईपास मार्ग पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। बायपास मार्ग पर रेल ओवर ब्रिज के पास पुलिस ने बाइक सवार दोनों आरोपितों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और 3500 रुपये नगद बरामद किये गए। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम शाहिद मूल निवासी ग्राम मंडावली, बिजनौर उप्र और हाल निवासी मौहल्ला जाब्तागंज थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उप्र और अहसान निवासी ग्राम जसवन्तपुर लुकादड़ी, थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उप्र बताया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।