डंपर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
देहरादून से डंपर चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरे आरोपित की तलाश की जा रही है। पुलिस ने उनके पास से चो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि वारदात में शामिल एक अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपित इससे पहले भी कई राज्यों में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
डीआइजी-एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने बुधवार को मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विशाल सिंह पुंडीर निवासी पंडितवाड़ी ने पटेलनगर कोतवाली में बीते पांच नवंबर को डंपर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि चार नवंबर की रात उनका डंपर बिग बाजार माल के पास एक प्लाट से चोरी हो गया। मुकदमा दर्ज कर पटेलनगर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में तीन पुलिस टीम गठित की गईं। इस दौरान एक टीम को दिल्ली और उत्तर प्रदेश भेजा गया।
एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास व मुख्य मार्गों पर लगे कुल 248 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि आरोपित आइएसबीटी के पास से डंपर चोरी कर आशारोड़ी, मोहंड, छुटमलपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ मार्ग से होते हुए दिल्ली ले गए। दून पुलिस ने इसी आधार पर बीते मंगलवार को डीडीए जनता फ्लैट जसौला, शाहीन बाग, ओखला से दो आरोपित महबूब अली निवासी कस्बा सरसी नकासा उत्तर प्रदेश व तेजेंद्र निवासी मंडल अस्मोली जिला संभल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही डंपर, चोरी में प्रयुक्त कार और एक मोबाइल भी बरामद कर लिया।
आरोपितों के विरुद्ध कई राज्यों में केस दर्ज
आरोपितों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी ट्रक-डंपर आदि चोरी के मामले दर्ज हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते चार नवंबर को वे अपने एक अन्य साथी जीशान निवासी सिकंदरपुर जिला संभल के साथ देहरादून आए। यहां आइएसबीटी के पास खड़े डंपर को मास्टर चाबी से स्टार्ट कर चोरी कर ले गए।
वाट्सएप काल के जरिये करते थे आपस में बात
आरोपितों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वह आपस में वाट्सएप काल के जरिये संपर्क करते थे। उनके पास हमेशा डोंगल रहता है, जिससे वे वाईफाई से फोन को कनेक्ट कर आनलाइन कालिंग करते थे। जिससे पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाती।
विकासनगर से भी चुराया था डंपर
आरोपितों ने करीब एक माह पूर्व विकासनगर से भी एक डंपर चोरी किया था। जिसे उन्होंने दिल्ली के पीरागढ़ी में बेच दिया। विकासनगर कोतवाली में डंपर चोरी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें:-देहारदून में शातिर ने कंपनी से सामान लेकर किया 52 लाख का गबन, जानिए कैसे खुला मामला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।