देहरादून में शातिर ने कंपनी से सामान लेकर किया 52 लाख का गबन, जानिए कैसे खुला मामला
कंपनी से 52 लाख का सामान लेकर गोदाम में पहुंचाने के बजाय बीच में ही गबन कर दिया। शिकायतकर्ता आशुतोष राणा निवासी गोवर्धन टावर कौशंबी गाजियाबाद ने बताया ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। एक शातिर ने कंपनी से 52 लाख का सामान लेकर गोदाम में पहुंचाने के बजाय बीच में ही गबन कर दिया। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता आशुतोष राणा निवासी गोवर्धन टावर कौशंबी गाजियाबाद ने बताया कि वर्ष 2018 में उनकी कंपनी गैप टेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रिलायंस जियो का काम मिला था।
उन्होंने गोदाम में काम करने के लिए अंकुर कुमार व शिवा त्यागी को नियुक्त किया था। इसमें अंकुर कुमार का काम रिलायंस जियो सेलाकुई से माजरा स्थित गोदाम में सामान लाने का था, जबकि शिवा त्यागी का काम गोदाम में लाए गए उपकरणों को रिलायंस जियो की साइट पर लगाने का था। कार्य पूर्ण होने के बाद सितंबर 2021 में उन्होंने भुगतान के लिए रिलायंस जियो के पास बिल भेजे तो जियो के अधिकारी ने बताया कि गैप टेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रिलायंस जियो की ओर से आइटी पार्क स्थित गोदाम से करीब 52 लाख रुपए के उपकरण भेजे गए, जिसकी अदायगी नहीं की गई।
आशुतोष राणा ने बताया कि जब उन्होंने छानबीन की तो पता चला कि अंकुर कुमार ने 2019-20 में कंपनी के नाम पर रिलायंस जियो के आईटी पार्क स्थित गोदाम से उपकरण लिए। आरोपित को उपकरण माजरा स्थित गोदाम में जमा करने थे, लेकिन उसने उनका इस्तेमाल कहीं और ही किया। एसओ राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि आरोपित अंकुर कुमार निवासी पुष्कर नगर अमरोहा यूपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बाइक चुराने वाले जीजा, साला गिरफ्तार
प्रेमनगर थाना पुलिस ने बाइक चुराने वाले जीजा साले को गिरफ्तार किया है। एसओ कुलदीप पंत ने बताया कि तीन सितंबर को गौतम सिंह निवासी बिजनौर और चार नवंबर को हरीश नौटियाल निवासी सुद्दोवाला ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपितों को चोरी की दो बाइक के साथ झाझरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान उस्मान निवासी खेलड़ी भगवानपुर, हरिद्वार और साकिब निवासी ग्राम घान्ना, सहारनपुर के रूप में हुई है। आरोपितों से तीन बाइकें बरामद की हैं।
चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार
जोगीवाला चौक स्थित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सतबीर बिष्ट ने बताया कि बीते रविवार को विवेक कौशल निवासी जोगीवाला चौक ने बताया कि छह नवंबर को अज्ञात व्यक्ति ने घर के ताले तोड़कर गहने व नकदी चोरी कर ली थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने व पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित मुशर्रफ निवासी खुशालपुर सहसपुर और इस्लाम निवासी बद्रीपुर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हो गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।