Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 30 Aug 2021 04:45 PM (IST)

    देहरादून में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 26 अगस्‍त को बडोवाला निवासी सूरज भट्ट अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान स्‍कूटी सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया।

    Hero Image
    राह चलते व्यक्ति से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपितों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राह चलते व्यक्ति से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपितों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि 26 अगस्त को डीएसपी चौक बडोवाला निवासी सूरज भट्ट प्रेमनगर से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो युवकों ने उनसे बडोवाला का रास्ता पूछा। तभी पीछे बैठे युवक ने उनका मोबाइल छीन लिया और दोनों फरार हो गए। पुलिस ने आसपास के 38 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। फुटेज में दिखे वाहन के नंबर की जांच करने पर पता लगा कि वाहन वंदना बलूनी निवासी सिद्धि विहार नेहरू ग्राम के नाम पर रजिस्टर्ड है। वंदना बलूनी से पूछताछ करने पर पता चला कि वाहन को उनका बेटा रजत चलाता है। पुलिस ने शनिवार को रजत व उसके साथी योगेश चंद निवासी दून आफिसर कालोनी चंद्रबनी को सेंट ज्यूड्स चौक से दबोच लिया। आरोपितों ने बताया कि इससे पहले एक अन्य व्यक्ति से भी मोबाइल छीना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार

    13 साल से फरार वारंटी को रायपुर थाना पुलिस ने बिजनौर से गिरफ्तार किया है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित अकरम निवासी डोडा कालोनी, अफजलगढ़, बिजनौर एक मामले में फरार चल रहा था। 11 अगस्त को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट जारी किया गया था। रविवार को पुलिस टीम ने आरोपित के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    एटीएम तोड़ने की योजना बनाते तीन गिरफ्तार

    हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एटीएम में चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी करने के औजार व एक बाइक भी मिली है। एसओ सिडकुल लखपत बुटोला ने बताया कि शनिवार रात राजा बिस्कुट के पीछे राठौर प्लाजा होटल के सामने वाली सड़क पर तीन संदिग्ध खड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि काम नहीं मिलने के कारण वह रावली महदूद में लगे एटीएम को तोड़ने की प्लानिंग कर रहे थे। आरोपितों ने अपने नाम शुभम और सौरभ निवासीगण मोरना थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर और शुभम निवासी रावली महदूद बताया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:-किसी से लिया युवती का नंबर, फिर रात को काल कर करने लगा अश्लील बातें और मैसेज; ऐसे पहुंचा जेल