Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी से लिया युवती का नंबर, फिर रात को काल कर करने लगा अश्लील बातें और मैसेज; ऐसे पहुंचा जेल

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 30 Aug 2021 02:33 PM (IST)

    युवती को फोन कर उससे अश्लील बातें करना सिरफिरे को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसके नंबर की लोकेशन तलाश कर उसे धर दबोचा। सरफिरा युवती से न सिर्फ अश्लील बातें करता था बल्कि विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज भी करता था।

    Hero Image
    किसी से लिया युवती का नंबर, फिर रात को काल कर करने लगा अश्लील बातें और मैसेज।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून जिले के रायपुर की एक युवती को फोन कर उससे अश्लील बातें करना सिरफिरे को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसके नंबर की लोकेशन तलाश कर उसे धर दबोचा। सरफिरा युवती से न सिर्फ अश्लील बातें करता था, बल्कि विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज भी करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि एक युवती ने तहरीर दी थी कि एक अनजान व्यक्ति उसे रात के समय फोन और एसएमएस कर अश्लील बातें करता है और विरोध करने पर गाली-गलौज करता है। पुलिस ने व्यक्ति के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन पता की।

    आरोपित को सोमवार को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपित की पहचान सरबजीत निवासी इंदिरा गांधी मार्ग प्रीत विहार निरंजनपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सरबजीत ने युवती का नंबर किसी परिचित से लिया था। 

    ट्रेनिंग दिलाने के नाम पर ठगे साढ़े 56 हजार

    कौशल विकास योजना के तहत वल्लभ भाई पटेल यंग ओरिएंट स्कीम में ट्रेनिंग दिलवाने के नाम पर शातिर ने कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक से साढ़े 56 हजार रुपये की ठगी कर ली। शिकायतकर्ता डा. पीयूष मित्तल ने बताया कि वह कौशल विकास योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट का कोर्स करवाते हैं। बीते मार्च महीने के दौरान उन्हें एक मेल मिली, जिसमें स्किल डेवलपमेंट के तहत ट्रेनिंग के लिए एक टेंडर की जानकारी दी गई। उन्होंने टेंडर फीस के तौर पर साढ़े 56 हजार रुपये जमा कर दिए। शातिर ने जब और धनराशि मांगी तो उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने पता करवाया तो मेल फर्जी पाई गई। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

    प्रतिबंधित इंजेक्शन की तस्करी करने वाले दो आरोपितों को नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि जोगीवाला पुलिस चौकी पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान दो व्यक्तियों के बैग की तलाशी ली गई तो उनसे 141 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपितों की पहचान कपिल निवासी जोगीवाला व अंशुल सिंह निवासी प्रेमनगर के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें- पत्नी की हत्या के मामले में अदालत ने पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई