Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल शॉप में चोरी का खुलासा, एक व्‍यक्ति गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 17 Feb 2019 10:47 AM (IST)

    देहरादून में घंटाघर के पास स्थित मोबाइल शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने खलासा करते हुए एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    मोबाइल शॉप में चोरी का खुलासा, एक व्‍यक्ति गिरफ्तार

    देहरादून, जेएनएन। घंटाघर के पास स्थित मोबाइल शॉप में हुई चोरी की भनक कोतवाली पुलिस को तीन दिन बाद शुक्रवार रात को लगी। तहरीर मिलते ही मामले में मुकदमा दर्ज किया और शनिवार को इस वारदात का खुलासा भी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित कुमार नेगी ने शुक्रवार को धारा पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि उनकी घंटाघर के पास मोबाइल और संबंधित उपकरणों की दुकान है। सोमवार को वह दुकान बंद कर घर चले गए। मंगलवार की सुबह आसपास के लोगों ने बताया कि उनकी दुकान का शटर खुला हुआ है। वह तुरंत दुकान पर पहुंचे और देखा कि भीतर सारा सामान तितर-बितर पड़ा है। कोतवाली पुलिस के अनुसार उस दिन घटना की न तो जानकारी नहीं दी गई। शुक्रवार को तहरीर आई तब घटना का पता चला। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिससे चोर की पहचान हो गई। उसे शनिवार को पथरिया चौक से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की पहचान मोहन उर्फ मोनू पुत्र राजाराम निवासी नेशविला रोड कोतवाली के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें: कार में घूमकर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य दबोचे

    यह भी पढ़ें: पछवादून में वाहन चोर गिरोह सक्रिय, चार बाइक समेत कैमरा चोरी