होटल में कर्इ दिन रुककर बिना बिल चुकाए फरार हुआ क्रिकेट कोच चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने एक होटल में रुक वहां के बिल का भुगतान किए बिना फरार हुए क्रिकेट कोच को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।
देहरादून, जेएनएन। बीते नवंबर महीने में एक होटल में कई दिन रुककर फरार हुए क्रिकेट कोच को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद अब आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि क्षेत्र के एक होटल प्रबंधन ने 12 नवंबर को सूचना दी थी कि उनके यहां कई दिन रुककर एक व्यक्ति बिना बिल का भुगतान किए फरार हो गया है। होटल में दी गई आइडी के आधार पर उसकी पहचान अभिषेक प्रसाद पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी गली नंबर 16, कृष्णा नगर, सलेमपुर राजपूताना, थाना गंगनहर, रुड़की के रूप में हुई। वह यहां खुद को क्रिकेट कोच बताकर ठहरा हुआ था।
मामले में नवंबर में ही मुकदमा दर्ज कर अभिषेक की तलाश शुरू कर दी गई थी। मुखबिर तंत्र से सूचना मिली की अभिषेक इन दिनों सहारनपुर में है। इसके बाद टीम भेजकर उसे दालमंडी पुल, सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभिषेक पर सहारनपुर के देवबंद थाने में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।