Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किटी क्वीन सोनिया मिड्ढ़ा पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 15 Jan 2019 02:00 PM (IST)

    किटी के जरिए पैसे हड़पने को लेकर सोनिया मिड्ढ़ा पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस फिलहाल उसकी तलाश में जुटी है।

    किटी क्वीन सोनिया मिड्ढ़ा पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा

    देहरादून, जेएनएन। 'किटी क्वीन' सोनिया के कारनामे अब सामने आने शुरू हो गए हैं। सोमवार को भंडारी बाग की एक और महिला ने सोनिया के खिलाफ किटी के पैसे हड़पने के मामले में पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में अभी कई और मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज हो सकते हैं। क्योंकि सोनिया ने शहर भर की ककई महिलाओं से किटी के नाम पर पैसे लिए, मगर वापस नहीं किए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटेलनगर के भंडारी बाग की रहने वाली सुरजीत छाबड़ा पुत्री नरेश कुमार ने इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप है कि वह बुटीक चलाने वाली सोनिया मिड्ढा से तकरीबन दो साल पहले संपर्क में आईं। वह शिवानी पत्नी नवीन शर्मा, सुषमा जैन, बंटी और मनप्रीत के साथ मिलकर किटी चलाती थी। उसके बहकावे में आकर महिला जनवरी 2016 से किटी में पैसे लगाने लगी। इस दौरान करीब नौ लाख रुपये जमा कर दिए गए। बीच में तीन लाख रुपये उसने उधार भी ले लिए। 

    काफी दिन गुजर जाने के बाद भी जब उसने पैसे वापस नहीं दिए तो सोनिया से संपर्क किया गया। तब सोनिया ने उसे दो चेक थमा दिए, मगर इन चेकों को जब बैंक में लगाया गया तो वह बाउंस हो गए। यह बात जब सोनिया को बताई तो वह बिफर गई। बोली ज्यादा पैसा-पैसा किया तो उसके साथ अच्छा नहीं होगा। 

    इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि सोनिया के खिलाफ ठगी का यह दूसरा मामला है। प्रकरण में जांच आरंभ कर दी गई है। सोनिया की तलाश की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: बेचने के लिए दूसरे का मकान दिखाकर वृद्धा से हड़पे दस लाख रुपये

    यह भी पढ़ें: आयुर्वेद विवि में नौकरी दिलाने के नाम पर दो भाइयों ने ठगे 1.41 करोड़

    यह भी पढ़ें: ऑनलाइन कैमरा खरीदवाने के नाम पर धोखाधड़ी में बिचौलिया दिल्ली से गिरफ्तार