विदेशी महिला से मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार
विदेशी महिला से मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ऋषिकेश, जेएनएन। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में योग सीखने आई एक विदेशी महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के अनुसार एक विदेशी महिला यहां योग सीखने पहुंची। गुरुवार की सुबह वो गरुड़ चट्टी के पास जंगल में घूमने के लिए निकल गई। इस दौरान वहां उसकी मुलाकात हेमंत पुत्र छोटेलाल निवासी दुर्गा नगर विदिशा मध्य प्रदेश मिला। कुछ देर तक बात करने के बाद युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
उसने युवती से दुष्कर्म की कोशिश भी की। उसने वहां से भागकर किसी तरह से खुद को बचाया और सड़क तक पहुंची। इसके बाग उसने पुलिस को लिखित तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर गुरुवार की देर रात युवक को गंगा घाट से गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।