Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने की चमक दिखाकर झांसे में लेते थे लोगों को, अब आए पकड़ में

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jul 2017 08:56 PM (IST)

    देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने एक ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक दंपती और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनसे लूटा हुर्इ नगदी भी बरामद कर ली है।

    सोने की चमक दिखाकर झांसे में लेते थे लोगों को, अब आए पकड़ में

    देहरादून, [जेएनएन]: नकली सोना देकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह को पटेलनगर पुलिस ने दबोच लिया है। गिरोह के सभी सदस्य एक ही परिवार के हैं। इन्होंने एक व्यापारी को 10 हजार रुपये की चपत लगाई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी अभी तक कई राज्यों में लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संजय कॉलोनी निवासी मोहित पंवार पेशे से व्यापारी हैं, कॉलोनी में ही उनकी दुकान है। सुबह मोहित दुकान के बाहर खड़े थे, तभी एक महिला और दो पुरुष उनके पास आए। उन्होंने मोहित को एक माला दिखाई और कहा कि ये सोने की है, जिसे वह बेचना चाहते हैं। 

    मोहित ने जब यह पूछा कि माला उन्हें कहां से मिली तो तीनों ने बताया कि कुछ समय पहले खुदाई के दौरान उन्हें ऐसी कई मालाएं मिली थीं। माला काफी वजनी थी, मोहित ने उसकी कीमत पूछी तो आरोपियों ने ढाई लाख रुपये मांगे। साथ ही यह भी कहा कि वह चाहें तो सत्यता परखने के लिए माला से दो दाने लेकर किसी सर्राफ से चेक करा लें, लेकिन इसके लिए 10 हजार रुपये बतौर एडवांस जमा करने होंगे। 

    आरोपियों ने यह भी कहा कि सर्राफ के यहां से आने तक वह उनकी दुकान में ही रुकेंगे। मोहित आरोपियों के झांसे में आ गए और 10 हजार रुपये देकर माले के दो दाने ले लिए। सर्राफ ने दाने नकली बताए तो मोहित सन्न रह गए। वह दुकान पहुंचे तो आरोपी नदारद थे। 

    व्यापारी ने तुरंत इसकी सूचना बाजार चौकी पुलिस को दी। बाजार चौकी प्रभारी नरोत्तम बिष्ट ने क्षेत्र में चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान कमला पैलेस तिराहे पर उन्हें एक महिला और दो पुरुष घूमते नजर आए। इन तीनों का हुलिया वैसा ही था, जैसा मोहित ने पुलिस को बताया था। शक होने पर पुलिस ने तीनों को रोक लिया और व्यापारी को तत्काल मौके पर बुलाया। व्यापारी के पहचानने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान उत्तरप्रदेश के मान सिंह पुत्र लाल सिंह बुटराडा थाना बनासी जिला शामली उसकी पत्नी रज्जो देवी और बेटे मनोज कुमार के रूप में हुई है। 

    आरोपियों के कब्जे से एक नकली सोने की माला और 10 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। थानाध्यक्ष पटेलनगर रितेश शाह ने बताया कि यह गैंग राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर में भी इसी तरह ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

     

    यह भी पढ़ें: पुलिस के रडार पर साइबर ठगों के संभावित ठिकाने, सरगना की तलाश तेज

    यह भी पढ़ें: एटीएम क्लोनिंग मामला: पुलिस की गिरफ्त में महिला आरोपी, कर्इ खुलासे

    यह भी पढ़ें: न बताएं किसी को आधार नंबर, खाते से उड़ सकती है जमा पूंजी