पुलिस ने रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा
पुलिस ने चोरियों का खुलासा करते हुए सरगना समेत पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। सभी मेरठ और दिल्ली के रहने वाले हैं।
देहरादून, जेएनएन। एमडीडीए कॉलोनी और ब्राह्मणवाला में बीते दिनों हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने सरगना समेत पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। सभी मेरठ और दिल्ली के रहने वाले हैं। आरोपितों पर दिल्ली और मेरठ में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 12 फरवरी को ब्राह्मणवाला के शकुंतला एनक्लेव में सुमित अरोड़ा व 26 फरवरी को आइएसबीटी स्थित एमडीडीए कॉलोनी में कल्पना शर्मा के घर का ताला तोड़कर चोरी हुई थी। आसपास लगे कैमरों से पता चला कि दोनों जगहों पर जब चोरी हुई तो उस समय वहां दिल्ली नंबर की कार खड़ी थी। सुराग मिलने के बाद चार टीमें बनाई गईं।
शुक्रवार को दिन में यही कार फिर से सहारनपुर रोड पर खड़ी दिख गई। पुलिस ने उसमें सवार लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो सभी ने कबूल लिया कि बीते दिनों हुई चोरियां उन्होंने ही की हैं। आरोपितों के पास से चोरी के गहने आदि भी बरामद कर लिए गए।
आरोपितों की पहचान इमरान निवासी क्यू-25ए ओखला जामिया नगर, बाटला हाउस, दिल्ली, शकील निवासी प्रेमनगर, थाना लोनी मेरठ, मो. इरशाद निवासी गाजियाबाद, शाहरुख निवासी मेरठ व मो. जफर निवासी सीलमपुर, दिल्ली के रूप में हुई। पांचों के पास से बरामद आभूषणों की कीमत तीन लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। शकील गैंग का सरगना है। शकील समेत सभी पर मेरठ, दिल्ली व राजस्थान में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। शाहरूख गाजियाबाद का गैंगस्टर है।
जुआरी गिरफ्तार
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शुक्रवार रात शारदा पब्लिक स्कूल के पास राजीवनगर से मुनीर अहमद पुत्र स्व. महबूब आलम निवासी शिवपुरी, लास्ट मोहिनी रोड, डालनवाला को जुआ खेलते पकड़ लिया। मुनीर के पास से सवा पांच हजार रुपये व सट्टा पर्ची बरामद की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।