Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवभूमि में पीएम मोदी 8600 करोड़ के दिल्ली-दून आर्थिक गलियारे की रेखेंगे नींव, देंगे ये सौगात भी

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Thu, 02 Dec 2021 07:51 AM (IST)

    दून में होने वाली रैली के दौरान पीएम मोदी 15728 करोड़ की 11 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें 8600 करोड़ की लागत का दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (इकोनामिक कारीडोर) भी शामिल है। चलिए आपको बताते हैं पीएम और किन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

    Hero Image
    देवभूमि में पीएम मोदी 8600 करोड़ के दिल्ली-दून आर्थिक गलियारे की रेखेंगे नींव।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली के दौरान 15728 करोड़ की 11 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें 8600 करोड़ की लागत का दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (इकोनामिक कारीडोर) भी शामिल है। इसके साथ ही वह राज्य में तैयार हो चुकी 2573 करोड़ की सात योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनमें व्यासी जलविद्युत परियोजना, आल वेदर रोड परियोजना के विभिन्न कार्य, स्टेट आफ आर्ट परफ्यूमरी एंड एरोमा लैबोरेट्री मुख्य हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन चार दिसंबर को परेड मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इंटरनेट मीडिया में जानकारी साझा की गई कि रैली के दौरान प्रधानमंत्री 18 हजार करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री जिन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा मुख्य है। इस एक्सप्रेस-वे के तैयार होने पर दिल्ली से देहरादून की दूरी ढाई घंटे में तय हो सकेगी। इससे यहां आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी। एक्सप्रेस-वे से अन्य क्षेत्र भी जुड़ेंगे।

    प्रधानमंत्री इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

    -120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना (लागत 1777 करोड़)

    -आल वेदर रोड परियोजना में देवप्रयाग से श्रीकोट तक सड़क का चौड़ीकरण (257.34 करोड़)

    -आल वेदर रोड परियोजना में ब्रह्मपुरी से कौडियाला तक चौड़ीकरण व डक्ट निर्माण (248.22 करोड़)

    -आल वेदर रोड परियोजना के तहत लामबगड़ में भूस्खलन क्षेत्र का उपचार (107.68 करोड़)

    -आल वेदर रोड परियोजना में साकनीधार, श्रीनगर व देवप्रयाग में भूस्खलन क्षेत्रों का उपचार (75.9 करोड़)

    -हिमालयन कल्चर सेंटर (67 करोड़)

    -स्टेट आफ आर्ट परफ्यूमरी एंड एरोमा लैबोरेट्री देहरादून (40 करोड़)

    इन योजनाओं का होगा शिलान्यास

    -175 किमी लंबा दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (8600 करोड़)

    -दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे हरिद्वार, हलगोवा, बहादराबाद तक जुड़ाव (2082 करोड़)

    -हरिद्वार रिंग रोड: मनोहरपुर से कांगड़ी (1602 करोड़)

    -लक्ष्मणझूला के निकट सेतु निर्माण (69.263 करोड़)

    -देहरादून-पांवटा साहिब (1695 करोड़)

    -नजीबाबाद-कोटद्वार एनएच का चौड़ीकरण (86 करोड़)

    -बदरीनाथ धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास (220 करोड़)

    -गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास (54 करोड़)

    -हरिद्वार मेडिकल कालेज (538 करोड़)

    -देहरादून में जलापूर्ति, सड़क व ड्रेनेज सिस्टम (724 करोड़)

    -चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून (58 करोड़)

    यह भी पढ़ें- गन्ना किसानों के बहाने दो दर्जन सीटों पर भाजपा की निगाह, सीएम ने मझे खिलाड़ी की तरह खेल विपक्ष को चौंकाया