Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand News: बदरीनाथ और केदारनाथ के दौरे पर 21 अक्टूबर को आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

    By kedar duttEdited By: Sunil Negi
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 12:42 AM (IST)

    Uttarakhand News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब 21 अक्टूबर को बदरीनाथ व केदारनाथ धाम आ सकते हैं। दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। अभी तक प्रधानमंत्री मोदी के कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब 21 अक्टूबर को बदरीनाथ व केदारनाथ के दौरे पर आ सकते हैं।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब 21 अक्टूबर को बदरीनाथ व केदारनाथ के दौरे पर आ सकते हैं। शासन, प्रशासन के स्तर पर चल रही कसरत से इस संभावना को बल मिला है। उधर, प्रोटोकाल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है। साथ ही कहा कि यदि वह आते हैं तो यह राज्य के लिए गौरव की बात है और उनकी यात्रा के मद्देनजर हमारी तैयारियां पूरी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ धाम से लगाव

    केदारनाथ धाम के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का लगाव किसी से छिपा नहीं है। एक दौर में उन्होंने केदारनाथ धाम के नजदीक ही साधना की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह कई बार केदारनाथ आ चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में ही केदारपुरी नए कलेवर में निखर चुकी है। वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की वह स्वयं मानीटरिंग कर रहे हैं।

    संवारा जा रहा है बदरीनाथ को भी

    प्रधानमंत्री के निर्देश पर ही बदरीनाथ धाम को भी केदारनाथ की तर्ज पर संवारा जा रहा है। हाल में यह चर्चा थी कि प्रधानमंत्री मोदी दीपावली से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को केदारनाथ आ सकते हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाल के केदारनाथ दौरे से इन चर्चाओं को बल मिला।

    यह भी पढ़ें:-Kedarnath Dham 2022: काशी व सोमनाथ जैसे दिव्य और भव्य दिखेगा केदारनाथ का गर्भगृह, चढ़ाई जानी है सोने की परत

    माणा गांव में कर सकते हैं संबोधित

    अब पुलिस कर्मियों की छुट्टियां 21 अक्टूबर तक रद किए जाने से माना जा रहा है प्रधानमंत्री इस दिन उत्तराखंड आएंगे। चर्चा है कि प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को सुबह जौलीग्रांट पहुंचेगे और फिर केदारनाथ जाकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे। वह पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना व पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने बाद देश के अंतिम गांव माणा में सभा को संबोधित कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: पीएम नरेन्द्र मोदी दीपावली से एक दिन पहले आ सकते हैं केदारनाथ, करेंगे बाबा केदार के दर्शन