Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi के जन्मदिन पर भारी बारिश के बीच बलिदानियों के आवास पहुंचे सीएम पुष्‍कर सिंह धामी, की साफ-सफाई, तस्‍वीरें

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2022 11:06 AM (IST)

    PM Narendra Modi Birthday उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भारी बारिश के बीच बलिदानियों के आवास पर पहुंचे। मुख्‍यमंत्री ने उनके घर के बाहर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित किया।

    Hero Image
    PM Narendra Modi Birthday : बलिदानी मेजर चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल को दी श्रद्धांजलि। जागरण

    टीम जागरण, देहरादून : PM Narendra Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भारी बारिश के बीच बलिदानियों के आवास पर पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने बलिदानी मेजर चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल को श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्‍यमंत्री ने उनके घर के बाहर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिवस को इस बार सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है।

    इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह सबसे पहले शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और फिर नेशविला रोड पर शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बलिदानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यहां उनके द्वारा शहीदों के घर के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके उपरांत उन्होंने दोनों बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित किया।

    इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के वीर सपूतों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देवभूमि उत्तराखंड के इन लालों को मैं नमन करता हूं। उन्होंने दोनों बलिदानियों के परिजनों का हाल-चाल भी लिया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिवस की शुभकामना दी। उन्होंने बाबा केदार एवं भगवान बद्रीविशाल से प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु एवं शतायु होने की कामना की।

    कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश शक्तिशाली, समृद्ध एवं समरस भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। आज विश्व स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वच्छता, रक्तदान, संगोष्ठियां एवं सेवा के अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।

    Koo App
    आज प्रातः काल उत्तराखंड के लाल शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट जी के नेहरू कॉलोनी एवं शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल जी के नेशविला रोड स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके घर के पास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। - Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 17 Sep 2022