Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Uttarakhand Visit : पीएम और सीएम में दिखी ‘केमिस्ट्री’, मोदी ने कहा ऐसा कि माणा में छा गए धामी

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 07:01 PM (IST)

    PM Modi Uttarakhand Visit मोदी जब भी उत्तराखंड आए उन्होंने सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जबरदस्त दुलार और आशीर्वाद दिया। पीएम ने अपने भाषण में सीएम धामी के उस कथन पर मुहर लगा दी जिसमें सीमांत गांव को ‘अंतिम’ के बजाए ‘पहला’ गांव कहा गया।

    Hero Image
    PM Modi Uttarakhand Visit : पीएम और सीएम में दिखी ‘केमिस्ट्री’।

    टीम जागरण, देहरादून : PM Modi Uttarakhand Visit : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि एक बेहद गंभीर, सरल, सहज और सौम्य नेता की है। जब वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होते हैं तो दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। दोनों नेताओं के बीच दलीय सम्बंध से इतर अपनेपन का एक रिश्ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में देखें : 

    धामी को दुलार और आशीर्वाद

    मोदी जब भी उत्तराखंड आए उन्होंने सार्वजनिक मंच से धामी को जबरदस्त दुलार और आशीर्वाद दिया। अबकी बार तो माणा में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने अपने भाषण में सीएम धामी के उस कथन पर मुहर लगा दी जिसमें सीमांत गांव को ‘अंतिम’ के बजाए ‘पहला’ गांव कहा गया।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण बेहद नपा तुला और धारा प्रवाह होता है। शब्दों की तुकबंदी और तारतम्य से वह अपनी बात सीधे जनता के मन तक पहुंचा देते हैं। इस बार उन्होंने ‘रेल, रोड, रोपवे और रोजगार’ की बात कहकर ये संदेश दिया कि उत्तराखंड में अवस्थापना विकास की जो नींव रखी जा रही है, उससे यहां रोजगार का सृजन करना उसके मूल में है।

    यह भी पढ़ें : PM Modi Uttarakhand Visit: क्षेत्र बदलने के साथ-साथ कैसे बदलता रहा प्रधानमंत्री का पहनावा, तस्‍वीरों में देखें

    ऐसे बहुत कम मौके आते हैं जब मोदी अपने से पूर्व वक्त की बात को आत्मसात करते हैं। माणा में मोदी ने कहा कि मैं पुष्कर सिंह धामी की बात से सहमत हूं कि बॉर्डर विलेज को अंतिम नहीं बल्कि देश का पहला गांव कहा जाना चाहिए।

    पुष्कर सिंह धामी की जानकर तारीफ की

    दरअसल, मोदी जब–जब उत्तराखण्ड आए उन्होंने अपने संबोधन में युवा, ऊर्जावान, विकास के लिए समर्पित जैसे शब्दों से पुष्कर सिंह धामी की जानकर तारीफ की। इस बार मोदी ने कहा धामी ऐसे युवा नेता हैं जिनके चेहरे पर हमेशा मधुरता रहती है।

    उनकी इन बातों से स्पष्ट है कि मोदी और धामी के रिश्तों में गजब का सामंजस्य है और नए उत्तराखंड और नए भारत के निर्माण के लिए दोनों साथ–साथ कदमताल करने के लिए सदैव तत्पर व तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें : PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री ने 22 मिनट तक की बाबा केदार की पूजा, रुद्राभिषेक कर चढ़ाया चांदी का छत्र

    इधर, मुख्यमंत्री धामी भी आज अपने भाषण के दौरान पूरी रौ में नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी के सामने पूरे आत्मविश्वास के साथ उन्होंने अपनी हर बात रखी। धामी ने बताया कि उनकी सरकार किस तरह समाज के हर तबके को साथ लेकर प्रदेश का विकास कर रही है।

    उनकी सरकार का आगे का रोड मैप क्या है और केंद्र सरकार से उन्हें क्या अपेक्षा है। लगे हाथ प्रधानमंत्री मोदी ने भी उत्तराखंड के विकास के लिए हर संभव योगदान का ठोस आश्वासन देवभूमि की जनता को दिया।