Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: उत्‍तराखंड के 8.28 लाख किसानों के खिले चेहरे, खातों में भेजी 184.25 करोड़ की सम्मान निधि

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 02:01 PM (IST)

    PM Kisan Yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी की जिससे उत्तराखंड के 828787 किसानों को 184.25 करोड़ रुपये मिले। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने राज्य की कृषि प्रगति पर प्रकाश डाला। नीचे विस्‍तार से पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    किसान सम्मान निधि से उत्तराखंड के किसानों को लाभ। सूवि

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से देश के 9.71 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में डिजिटल माध्यम से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त हस्तांतरित की। इनमें उत्तराखंड के 8,28,787 किसान भी शामिल हैं, जिनके खातों में 184.25 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में गढ़ी कैंट स्थित हरबंस कपूर मेमोरियल हाल में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े और प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में किसानों के उत्थान एवं समृद्धि के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इस कड़ी में उन्होंने राज्य में खेती-किसानी के उत्थान को उठाए गए कदमों व निर्णयों का विस्तार से उल्लेख किया।

    कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य ने मिलेट, मृदा स्वास्थ्य व उर्वरता, जैविक खेती, फसल बीमा योजना के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, बृजभूषण गैरोला, पूर्व सांसद बलराज पासी, कृषि सचिव एसएन पांडे, महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान के अलावा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसान उपस्थित रहे।