Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में जीत पर पीएम ने थपथपाई भट्ट की पीठ

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 02 Apr 2017 04:00 AM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जीत पर पीएम मोदी ने अजय भट्ट की पीठ थपथपाई।

    उत्तराखंड में जीत पर पीएम ने थपथपाई भट्ट की पीठ

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी-भरकम जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की पीठ थपथपाई। प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरी सहायता देने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। भट्ट ने केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर प्रधानमंत्री को उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया। भेंट के दौरान प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की पीठ थपथपाते हुए इस बात की प्रशंसा की कि उनके नेतृत्व में भाजपा ने उत्तराखंड में एतिहासिक विजय प्राप्त की। 

    अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय राजमार्ग घोटाले पर मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआइ जांच की संस्तुति किए जाने व छह प्रशासनिक अधिकारियों को  निलंबित किए जाने की कार्यवाही का विवरण देते हुए राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई जा रही जीरो टॉलरेंस की नीति उल्लेख किया।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच पूरा तालमेल है। उन्होंने यहां सरकार के मंत्रियों व संगठन के पदाधिकारियों की बैठकों का भी विवरण प्रधानमंत्री को दिया। राज्य के विकास के विषय पर प्रधानमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए भरपूर सहायता देगी।

     यह भी पढ़ें: भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की कार्यकर्ताओं को नसीहत, जीत व्यक्ति नहीं संगठन की

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सरकारी आवास में किया प्रवेश

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में इलाज होगा सस्ता, मिलेंगी जेनेरिक दवाएं