Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के कांग्रेस दिग्गजों के हाथ रहेगी पिथौरागढ़ उपचुनाव के प्रचार की कमान

    By Edited By:
    Updated: Sat, 16 Nov 2019 11:19 AM (IST)

    पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी तो की है लेकिन प्रचार का पूरा दारोमदार प्रदेश के कांग्रेसी दिग्गजों पर ही रहने जा रहा है।

    प्रदेश के कांग्रेस दिग्गजों के हाथ रहेगी पिथौरागढ़ उपचुनाव के प्रचार की कमान

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी तो की है, लेकिन प्रचार का पूरा दारोमदार प्रदेश के कांग्रेसी दिग्गजों पर ही रहने जा रहा है। पार्टी के बड़े केंद्रीय नेताओं के पिथौरागढ़ का रुख नहीं करने के संकेत हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलबत्ता इस उपचुनाव को भाजपा के प्रचंड बहुमत में सेंध लगाने के मौके के तौर पर ले रही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह राज्य के दिग्गजों के साथ चुनाव प्रचार को धार देने में ताकत झोंकेंगे। 

    पिथौरागढ़ सीट पर उपचुनाव में पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य अंजु लुंठी पर दांव खेला है। इस विधानसभा क्षेत्र में मजबूत पैठ रखने वाले पूर्व विधायक मयूख महर ने उपचुनाव की जंग से खुद को दूर तो रखा, लेकिन पार्टी के साथ मिलकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के जवाब में क्षेत्र में सक्रिय महिला नेत्री को प्रत्याशी के रूप में तरजीह दी। 

    कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी के स्थानीय दिग्गज भी उपचुनाव में होने जा रही भिड़ंत को रोचक मानकर चल रहे हैं। चुनाव प्रचार की मुख्य जिम्मेदारी प्रदेश के दिग्गज नेताओं के हवाले ही की गई है। स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल बड़े केंद्रीय नेताओं के पिथौरागढ़ चुनाव प्रचार के लिए आने की क्षीण संभावना है। 

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत स्थानीय कद्दावर नेता प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार को विधानसभा क्षेत्र में ही डेरा डाले हुए हैं। राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा भी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे, जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे। 

    प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह 22 नवंबर को पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। वह दो दिन यानी 22 व 23 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चुनाव सभाओं में शिरकत करेंगे। चुनाव प्रचार के साथ ही प्रदेश प्रभारी उपचुनाव को लेकर रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे। 

    यह भी पढ़ें: पंडित नेहरु पर टिप्पणी से भड़के कांग्रेसी, कोतवाली में दी तहरीर Dehradun News

    संपर्क करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता से पार्टी को अच्छा फीडबैक मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

    यह भी पढ़ें: टीएचडीसी बचाने को कांग्रेस करेगी टिहरी कूच: हरीश रावत