Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागानंगम नाटक का मंचन कर कलाकारों ने लूटी वाहवाही Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 07 Dec 2019 09:25 AM (IST)

    संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए महाकवि हर्ष की ओर से लिखित नागानंगम संस्कृत नाटक का शुक्रवार को पथरीबाग चौक स्थित लक्ष्मण विद्यालय में मंचन किया गया।

    नागानंगम नाटक का मंचन कर कलाकारों ने लूटी वाहवाही Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए महाकवि हर्ष की ओर से लिखित नागानंगम संस्कृत नाटक का शुक्रवार को पथरीबाग चौक स्थित लक्ष्मण विद्यालय में मंचन किया गया।

    नाटक के माध्यम से छात्रों ने संदेश दिया गया कि किस तरह राजा जीमूतवाहन प्रजा की भलाई के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देता है। नाटक में कलाकारों ने राजा जीमूतकेतु, जीमूतवाहन, मलयवती, विदूषक आदि पात्रों का सजीव चित्रण कर वाहवाही लूटी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रचार के लिए अकादमी का प्रयास सराहनीय है। संस्कृत नाट्य यात्रा कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरीश चंद गुरुरानी ने बताया कि अकादमी की ओर से संस्कृत भाषा के प्रसार और युवा पीढ़ी को संस्कृत भाषा का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर साल संस्कृतनाट्य यात्रा आयोजित की जाती है। जिसमें विभिन्न जगहों पर नाट्यमंचन किया जाता है। 

    यह भी पढ़ें: अभिनेत्री आरती नागपाल पहुंची ऋषिकेश, गंगा आरती में लिया भाग

    उन्होंने बताया कि अकादमी की ओर से इससे पहले हरिद्वार, रामनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, श्रीनगर, उत्तरकाशी में विभिन्न नाटकों का मंचन किया गया। इस मौके पर संस्कृत अकादमी उपाध्यक्ष प्रो. प्रेमचंद शास्त्री, विनोद प्रसाद रतूड़ी, सत्यप्रसाद खंडूरी, कन्हैयाराम सार्की, गिरधर सिंह भाकुनी, किशोरी लाल रतूड़ी, अवनीश, हर्षित, यर्थाथ पांडेय, दिनेश भट्ट, डॉ. अंजीत पंवार, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर छाए दून के पुलकित, 'ये साली आशिकी' में बने खलनायक