Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री आरती नागपाल पहुंची ऋषिकेश, गंगा आरती में लिया भाग

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 06 Dec 2019 05:52 PM (IST)

    छोटे और बड़े पर्दे की प्रख्यात अभिनेत्री आरती नागपाल परमार्थ निकेतन पहुंचीं। यहां उन्होंने परमार्थ के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती व साध्वी भगवती से भेंट कर गंगा आरती भी की।

    अभिनेत्री आरती नागपाल पहुंची ऋषिकेश, गंगा आरती में लिया भाग

    ऋषिकेश, जेएनएन। छोटे और बड़े पर्दे की प्रख्यात अभिनेत्री आरती नागपाल परमार्थ निकेतन पहुंचीं। यहां उन्होंने परमार्थ के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती व साध्वी भगवती से भेंट कर गंगा आरती भी की। 

    सिने अभिनेत्री आरती नागपाल फिल्म टार्जन, छुट्टी का दिन, खुद्दार, डांस पार्टी, मदुमथी (तमिल), काला साम्राज्य, गुड्डू सरगना, टीवी धारावाहिक द्रौपदी, किट्टी पार्टी, जय माता दी, महाभारत आदि में यादगार भूमिकाएं निभा चुकी हैं।

    परमार्थ निकेतन पहुंचने पर उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती व साध्वी भगवती सरस्वती से भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े खेल, मॉडलिंग व फिल्मों से संबंधित बातें साध्वी भगवती सरस्वती से साझा कीं। साथ ही अपनी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं को लेकर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर छाए दून के पुलकित, 'ये साली आशिकी' में बने खलनायक

    स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी फिल्म जगत के लोगों से बहुत जल्दी प्रभावित होने लगती है। ऐसे में युवाओं के रोल मॉडल आने वाली पीढ़ी को प्रकृति, पर्यावरण, जल एवं नदियों के संरक्षण के लिए प्रेरित करें तो इससे युवा सोच में भी करिश्माई बदलाव संभव है। उन्होंने अभिनेत्री आरती नागपाल को रुद्राक्ष का पौधा भी भेंट किया।

    यह भी पढ़ें: साउथ की थिरुतुपल्ले टू के रीमेक में दिखेंगी उर्वशी रौतेला, शूटिंग के लिए दून पहुंची