Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेयजल की समस्या को लेकर ऋषिकेश के लोगों का प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jun 2018 08:55 PM (IST)

    शहर की कालोनियों में पेयजल की नियमित आपूर्ति न होने से गुस्साए लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

    पेयजल की समस्या को लेकर ऋषिकेश के लोगों का प्रदर्शन

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: शहर की कालोनियों में पेयजल की नियमित आपूर्ति न होने से गुस्साए लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। लोगों ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। 

    गर्मी शुरू होते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। प्रगति विहार, शैल विहार कालोनियों में पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति अनियमित होने से क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रगति विहार समाज कल्याण समिति के बैनर तले स्थानीय नागरिकों ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन कर क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति को नियमित करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति के अध्यक्ष राकेश मियां के नेतृत्व में जल संस्थान के कार्यालय में पहुंचे लोगों का कहना था कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है। इन क्षेत्रों से बाजार के लिए पानी भेजा जाता है, लेकिन  स्थानीय लोग पानी से वंचित है। उन्होंने शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की। 

    प्रदर्शन करने वालों में दीपक ध्यानी, दीपा कप्रवान, नरेंद्र कंडारी, जबर सिंह, दीपक रावत, आशा, सरला, प्रकाश बिजल्वाण, सरोजिनी थपलियाल आदि शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: खनन के खिलाफ स्वामी सानंद का उपवास, पीएम मोदी को भी भेजा पत्र

    यह भी पढ़ें: यहां बांध प्रभावितों ने किया अनोखा प्रदर्शन, जानकर रह जाएंगे हैरान

    यह भी पढ़ें: टाइगर रिजर्व के विरोध में एफटीआई में गरजे चोरगलिया के ग्रामीण