Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की पेंशन अदालत आज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 10 Mar 2021 08:10 AM (IST)

    इपीएफओ के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (पेंशन) रवि किशोर ने बताया कि इस अदालत में कर्मचारी पेंशन योजना-1995 के तहत लाभान्वित होने वाले सभी पेंशनर व भविष्य में तीन माह के भीतर सेवानिवृत होने वाले सभी सदस्य शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की पेंशन अदालत आज।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से जीएमएस रोड स्थित भविष्य निधि भवन में बुधवार यानी आज पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इपीएफओ के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (पेंशन) रवि किशोर ने बताया कि इस अदालत में कर्मचारी पेंशन योजना-1995 के तहत लाभान्वित होने वाले सभी पेंशनर व भविष्य में तीन माह के भीतर सेवानिवृत होने वाले सभी सदस्य शामिल हो सकते हैं। उक्त अदालत में पेंशन वितरण, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र व पेंशन संबंधी सभी शिकायतों को सक्षम अधिकारी द्वारा सुना जाएगा और शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजभवन में 13 को डाक टिकट प्रदर्शनी

    राजभवन वसंतोत्सव-2021 के उपलक्ष्य में 13 और 14 मार्च को जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन राज्यपाल बेबीरानी मौर्य करेंगी। प्रदर्शनी के प्रथम दिन एपिस सिराना (भारतीय मधुमक्खी) पर विशेष डाक आवरण जारी किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में तीन श्रेणी के डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। प्रथम श्रेणी में कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूली बच्चों के एकत्रित व तैयार डाक टिकट, दूसरी श्रेणी में कक्षा नौ से 12वीं के बच्चों के डाक टिकट व तीसरी श्रेणी में डाक टिकट संग्राहकों टिकट प्रदर्शित किए जाएंगे। सभी प्रतिभागी अपने डाक टिकट संग्रह 12 मार्च को दोपहर 12 बजे तक प्रवर डाकपाल, देहरादून जीपीओ के कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

    निबंध लिखकर पुरस्कार जीतने का मौका

    अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस के उपलक्ष्य पर वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं। निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘वन पनरुद्धार: स्वास्थ लाभ एवं स्वस्थ रहने के बेहतर तरीके’ रखा गया है। प्रतिभागी अधिकतम 500 शब्दों में निबंध ऑनलाइन या ऑफलाइन एफआरआइ के विस्तार प्रभाग के प्रमुख को 14 मार्च तक भेज सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन का पता प्रमुख विस्तार प्रभाग, एफआरआइ, डाकघर न्यू फॉरेस्ट देहरादून है। वहीं, ऑनलाइन माध्यम से headext@icfre.org पर निबंध भेज सकते हैं। तीन सबसे बेहतर निबंध को पुरस्कार दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-1809 राशन की दुकानों में अगले माह तक आनलाइन लेन-देन

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner