Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1809 राशन की दुकानों में अगले माह तक आनलाइन लेन-देन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 03:35 PM (IST)

    प्रदेश की 1809 राशन की दुकानों में आनलाइन लेन-देन अगले माह से शुरू होने के आसार हैं। इस काम को अंजाम दे रही कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (बेसिल) को इस संबंध में सरकार ने निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    प्रदेश की 1809 राशन की दुकानों में आनलाइन लेन-देन अगले माह से शुरू होने के आसार हैं।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश की 1809 राशन की दुकानों में आनलाइन लेन-देन अगले माह से शुरू होने के आसार हैं। इस काम को अंजाम दे रही कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (बेसिल) को इस संबंध में सरकार ने निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में राशन की कुल 9225 दुकानों में से 1809 दुकानें के आटोमेशन का बंद पड़ा काम अब प्रारंभ हो चुका है। दरअसल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी राशन की दुकानों का आटोमेशन किया जाना है। इनमें से 7416 दुकानों का आटोमेशन पूरा हो चुका है और इनमें आनलाइन लेन-देन प्रारंभ हो चुका है। दूरदराज के क्षेत्रों में आटोमेशन से वंचित 1809 राशन की दुकानों के आटोमेशन का काम पहले कामन सर्विस सेंटर सीएससी-एसपीवी) को सौंपा गया था। ये एजेंसी इन दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर के तौर पर विकसित कर रही थी।

    बाद में कंपनी के हाथ खड़े करने के बाद सरकार सीएससी-एसपीवी के साथ अनुबंध निरस्त कर चुकी है। जिस दर पर सीएससी-एसपीवी काम कर रही थी, उसी दर पर यह कार्य अब बेसिल के माध्यम से कराया जा रहा है। शासन के सूत्रों के मुताबिक बेसिल को यह कार्य जल्द पूरा करने को कहा गया है।

    -------------------------------- 

    60 दुग्ध उत्पादकों को बांटी किट

    सहायक निदेशक डेयरी विकास विभाग के तत्वावधान में झबरावाला में आयोजित कार्यक्रम में 60 दुग्ध उत्पादकों को स्वच्छ दूध उत्पादन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आंचल डेरी के प्रतिनिधि रणजोध सिंह ने कहा कि दुग्ध उत्पादों को प्रोत्साहन देकर ही प्रदेश में दुग्ध क्रांति को बढ़ावा दिया जा सकता है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवक, महिलाएं पशुपालन कर आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भी पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए ऋण सुविधा भी दे रही है। आंचल डेरी के सुपरवाइजर राजेंद्र सिंह ने कहा कि आंचल डेरी पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन की दिशा में प्रोत्साहित कर रही है। आंचल डेरी समिति झबरावाला के अध्यक्ष जसवीर सिंह, सचिव अमरजीत सिंह ने भी दुग्ध उत्पादकों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर निर्मला देवी, सोनू, बसंती देवी, अमरजीत सिंह, मनिंदर पाल, मेमो देवी, संपत्ति देवी, विमला देवी, नरेंद्र कोर, भूपेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, रणवीर सिंह, बलविंदर कौर, कश्मीरी देवी, सविता देवी, गुरनाम सिंह आदि उपस्थित थे। 

    यह भी पढ़ें-देहरादून में कार्ड धारकों पर भारी पड़ रही आपूर्ति विभाग की सुस्ती

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner