Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pauri Accident : शादी वाले घर में खुशियों की जगह पसरा मरघट सा सन्नाटा, कई घरों में नहीं जले चूल्हे, तस्‍वीरें

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 09:31 AM (IST)

    Pauri Accident महावीर खुशी-खुशी अपने बेटे की बरात लेकर दोपहर 12 बजे कांडा तल्ला गांव के लिए चले थे लेकिन मौत तो जैसे बरात का पीछा कर रही थी। बरात की बस के खाई में गिरने की खबर जैसे ही वर-वधु पक्ष के घर पहुंची सन्नाटा पसर गया।

    Hero Image
    Pauri Accident : खुशियों की जगह पसरा मरघट सा सन्नाटा। जागरण

    संवाद सहयोगी, लालढांग: Pauri Accident : मंगलवार को लालढांग के कटेवड़ गांव से पौड़ी के कांडा तल्ला जा रही बरात की बस के खाई में गिरने की खबर जैसे ही वर-वधु पक्ष के घर पहुंची तो वहां मातमी सन्नाटा पसर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सन्नटा पसर गया और कई घरों में चूल्हे भी नहीं जले

    कटेवड़ और कांडा तल्ला गांव के लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि उनकी खुशियों को किसकी नजर लग गई। आननफानन दोनों ही पक्ष घटनास्थल की वास्तविक स्थिति जानने के लिए बेचैन हो उठे। वर-वधु पक्ष ने फोन किए तो पता चला कि 25 से ज्यादा बरातियों की मौत हो गई है। इस खबर से दोनों गांवों में सन्नटा पसर गया और कई घरों में चूल्हे भी नहीं जले।

    यह भी पढ़ें : Uttarakhand Accident: उत्‍तराखंड के पौड़ी में खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत, देखें घटनास्‍थल की तस्‍वीरें

    बस की कमानी की तरह बरातियों की सांसें भी टूट गईं

    लालढांग के कटेवड़ गांव के महावीर खुशी-खुशी अपने बेटे की बरात लेकर दोपहर 12 बजे कांडा तल्ला गांव के लिए चले थे, लेकिन मौत तो जैसे बरात का पीछा कर रही थी। शाम सात बजे करीब बरात की बस सिमड़ी गांव के पास पहुंची तो बस की कमानी की तरह ही जैसे बरातियों की सांसें भी टूट गई।

    यह भी पढ़ें : Uttarakhand Accident : खाई में बिखरे पड़े शव... 20 जानें बचाईं...घायलों को एयर लिफ्ट कर लाया जा रहा एम्‍स 

    दो-तीन लोग बस से छिटककर सड़क के पास गिरे

    संयोग से बस के खाई में गिरने से पहले दो-तीन लोग छिटककर सड़क के पास गिर गए और उन्होंने ही इस दुखद घटना की सूचना स्वजन को दी, जिसके बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। खबर आते ही कटेवड़ गांव में ग्रामीण महावीर के घर एकत्र होने लगे।

    दुर्घटना की खबर मिलते ही स्तब्ध रह गए सब

    महिलाएं दूल्हे की मां और अन्य रिश्तेदारों को ढांढस बंधा रहे थे। यही स्थित कुछ कांडा तल्ला गांव की थी, जहां प्रकाश चंद्र का परिवार बरात की प्रतीक्षा कर रहा था। दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रकाश चंद्र के यहां भी सन्नाटा छा गया। जिस घर में जहां सुबह से ही रिश्तेदार हंस-गा रहे थे, लेकिन दुर्घटना की खबर मिलते ही वह भी स्तब्ध रह गए।

    यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : काला दिन साबित हुआ मंगलवार, दुर्घटनाओं ने मातम में बदला दशहरे का उल्लास, 29 लोगों की मौत