Uttarakhand News : काला दिन साबित हुआ मंगलवार, दुर्घटनाओं ने मातम में बदला दशहरे का उल्लास, 29 लोगों की मौत
Uttarakhand News द्रौपदी का डांडा में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के प्रशिक्षुओं समेत प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के हिमस्खलन में दबकर लापता हो गए। वहीं हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लाक स्थित कांडा तल्ला गांव जा रही बरात की एक बस खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand News : उत्तराखंड में एक के बाद एक हुई दुर्घटनाओं ने दशहरे के उल्लास को मातम में बदल दिया। मंगलवार को नवमी पूजन के बाद लोग बुधवार को दशहरा मनाने की तैयारियों में जुटे थे।
इसी बीच उत्तरकाशी स्थित द्रौपदी का डांडा के डोकरणी ग्लेशियर में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के प्रशिक्षुओं समेत प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के हिमस्खलन में दबकर लापता होने की सूचना ने सबको झकझोर कर रख दिया। निम के एडवांस कोर्स के तहत द्रौपदी का डांडा गए इस दल में 42 लोग शामिल थे।
अभी तक चार पर्वतारोहियों के मरने की पुष्टि
बारिश और भारी बर्फबारी के चलते मंगलवार को वहां वायु सेवा की रेस्क्यू टीम राहत व बचाव कार्य भी शुरू नहीं कर पाई। इसलिए ठीक-ठीक पता नहीं लग पा रहा है कि इस हादसे में कितने पर्वतारोही सुरक्षित हैं। अभी तक चार पर्वतारोहियों के मरने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Bus Accident Live : पौड़ी में खाई में गिरी बरातियों से भरी बस, अब तक 25 मौत, सीएम ने रद किए सभी कार्यक्रम
बरात की एक बस खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त
इसी बीच, शाम को सूचना मिली की हरिद्वार जिले के लालढांग से पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लाक स्थित कांडा तल्ला गांव जा रही बरात की एक बस खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में 25 बरातियों के मरने की सूचना है और अभी कई लोग पहाड़ी से लटकी बस में फंसे हुए हैं।
त्योहारी उल्लास में भी मातम घोल दिया
उधर, देहरादून के कालसी ब्लाक में भी कोटी के पास बोलेरो के खाई में गिरने से डिमऊ के एक युवक की मौत हो गई। इन दुर्घटनाओं ने न केवल दशहरे की खुशी को बदरंग कर दिया, बल्कि त्योहारी उल्लास में भी मातम घोल दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।