Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज कैडेटों ने एनडीए में मनवाया लोहा Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 03 Dec 2019 03:29 PM (IST)

    आरआइएमसी से पास आउट कैडेटों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। बीते शनिवार हुई एनडीए की पासिंग आउट परेड में भी उनकी प्रतिभा नुमाया हुई।

    राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज कैडेटों ने एनडीए में मनवाया लोहा Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआइएमसी) से पास आउट कैडेटों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। बीते शनिवार हुई एनडीए की पासिंग आउट परेड में भी उनकी प्रतिभा नुमाया हुई। इस दौरान आरआइएमसी के पूर्व कैडेट कुशाग्र मिश्रा को ओवरऑल मेरिट में दूसरा स्थान हासिल करने पर प्रेसिडेंट सिल्वर मेडल से नवाजा गया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का भी खिताब मिला। यही नहीं कुशाग्र बेस्ट एयरफोर्स कैडेट भी रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवरऑल मेरिट में तीसरा स्थान भी आरआइएमसी के हीपूर्व कैडेट निशांत विश्वकर्मा के नाम रहा। उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया। उन्हें बेस्ट नेवल कैडेट का भी खिताब दिया गया। वहीं एक अन्य कैडेट वतनदीप सिद्धू फिजिकल ट्रेनिंग और क्रॉस कंट्री में अव्वल रहे। उत्तराखंड निवासी देवेश राठौर को आउटस्टैंडिंग लीडर का खिताब मिला। एनडीए में कई अन्य पुरस्कार भी आरआइएमसी कैडेट के नाम रहे। इनमें कैडेट बेस्ट इन सेलिंग सहित कई अन्य खिताब शामिल हैं।

    आरआइएमसी कमांडेंट कर्नल विवेक शर्मा ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि कैडेटों ने संस्थान का मान बढ़ाया है। उनसे इससे कम की अपेक्षा भी नहीं की जा सकती। उनकी यह उपलब्धि आरआइएमसी कैडेटों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कैडेटों के इस प्रदर्शन से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि संस्थान में उन्हें किस खूबी से तराशा जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। 

    यह भी पढ़ें: एसीसी की ग्रेजुएशन सेरेमनी में उत्तराखंड के लाल ने कर दिया कमाल, तीन पदक जीते