Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव: 14,95,032 मतदाता करेंगे 22,013 पदों का फैसला

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले चरण में शनिवार को मतदान होगा। पहले चरण में त्रिस्तरीय पंचायतों के कुल 22013 पदों के लिए 1495032 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

By Edited By: Published: Thu, 03 Oct 2019 09:08 PM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2019 07:38 AM (IST)
पंचायत चुनाव: 14,95,032 मतदाता करेंगे 22,013 पदों का फैसला
पंचायत चुनाव: 14,95,032 मतदाता करेंगे 22,013 पदों का फैसला

देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले चरण में 2464 ग्राम पंचायतों के लिए शनिवार को होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले चरण में त्रिस्तरीय पंचायतों के कुल 22013 पदों के लिए 1495032 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की दूरी देखते हुए गुरुवार से पोलिंग पार्टियां रवाना होनी शुरू हो गईं। चुनाव के मद्देनजर राज्य की नेपाल से लगी सीमा को सील कर दिया गया है।

prime article banner

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों की 7485 ग्राम पंचायतों के कुल 66397 पदों पर चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान शनिवार पांच अक्टूबर को होना है। पहले चरण में कुल 2464 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होगा। इसमें 18406 पद सदस्य ग्राम पंचायत, 2464 पद ग्राम प्रधान, 1022 पद क्षेत्र पंचायत सदस्य और 121 पद जिला पंचायत सदस्यों के हैं। मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगाया। अब शुक्रवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने का प्रयास करेंगे।

प्रदेश में अभी तक ग्राम प्रधान के 7485 पदों के सापेक्ष 1473 ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के 55572 पदों के सापेक्ष 21085, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2984 पदों के सापेक्ष 294 और जिला पंचायत सदस्यों के 356 पदों के सापेक्ष नौ प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: छोटी सरकार के चुनाव से गांवों में बिखरी रंगत, त्योहार जैसा माहौल

ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 451 पदों पर ही होगा चुनाव : पंचायत चुनावों में एक बड़ा ही रोचक आंकड़ा सामने आया है। दरअसल, प्रदेश की कुल 7485 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के 55572 पद हैं। इनमें से 27872 निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं तो 27249 पर किसी ने नामांकन ही नहीं किया है। ऐसे में कुल बचे हुए 451 पदों पर ही ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा। 

यह भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: बूथों का चुनाव अधिकारियों ने लिया जायजा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.