Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra के लिए 11 दिन में 10 लाख से अधिक रजिस्‍ट्रेशन, पंजीकृत हुए इतने हजार वाहन

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 09:32 PM (IST)

    Chardham Yatra 2025 Registration चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। मात्र 11 दिनों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा लिया है। केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 3.28 लाख बदरीनाथ के लिए 3 लाख गंगोत्री के लिए 1.85 लाख और यमुनोत्री के लिए 1.79 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। हेमकुंड साहिब के लिए 13 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।

    Hero Image
    Chardham Yatra 2025 Registration: केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 3.28 लाख श्रद्धालु ने कराया पंजीकरण. File

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Chardham Yatra 2025 Registration: चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। मात्र 11 दिन में रविवार शाम पांच बजे तक 10,09,271 श्रद्धालु ने पंजीकरण करा लिया। केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 3,28,817 और बदरीनाथ के लिए 3,02,253 पंजीकरण हुए। जबकि गंगोत्री के लिए 1,85,392 और यमुनोत्री के लिए 1,79,796 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। वहीं, हेमकुंड साहिब की यात्रा में शामिल होने के लिए 13,013 श्रद्धालु पंजीकृत हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में आगामी 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए 20 मार्च को आनलाइन आधार आधारित पंजीकरण शुरू किया था। जिससे कि श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के अपनी पंजीकृत तिथि पर दर्शन लाभ प्राप्त हो।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड की इस रोपवे परियोजना को झटका, देरी के कारण कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद

    पर्यटन विभाग ने इस साल पहली बार आधार कार्ड से लिंक पंजीकरण शुरू किया है। ताकि यात्रियों की निगरानी हो सके और उन्हें अधिक से अधिक सुविधा दी जा सके। यूटीडीबी के संयुक्त निदेशक और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि श्रद्धालुओं का आधार प्रमाणीकरण होने के बाद ही पंजीकरण किया जा रहा है। आने वाले दिनों में पंजीकरण की संख्या में और भी अधिक इजाफा होगा।

    दो मई से पूर्ण स्वरूप में होगी यात्रा

    गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि दो मई को केदारनाथ और चार मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट धाम के खुलने के साथ यात्रा पूर्ण स्वरूप में शुरू हो जाएगी। आखिर में 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे। केदारनाथ के श्रद्धालुओं की संख्या सर्वाधिक होने से दो मई से राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा देखने को मिलेगा।

    जागरण आर्काइव।

    अधिकांश रजिस्ट्रेशन वेबपोर्टल से

    चारधाम यात्रा के लिए वेबपोर्टल (registrationandtouristcare.uk.gov.in) के माध्यम से अब तक 9,82,138 पंजीकरण हुए। जबकि मोबाइल एप (Tourist care uttarakhand) पर 27,133 श्रद्धालु ने पंजीकरण कराया। वहीं, यात्रा के लिए 12,023 निजी वाहन और चार व्यवसायिक वाहन पंजीकृत हुए।

    टोल फ्री नंबर पर 6,832 लोगों का समाधान

    चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की समस्याओं का 24 घंटे समाधान करने के लिए पर्यटन विभाग ने पंजीकरण के साथ-साथ टोल फ्री नंबर (0135-1364) में जारी किया था।। जिसमें अब तक 6,832 लोगों की समस्या का समाधान किया गया है।

    यह भी पढ़ें- बोर्ड एग्‍जाम खत्‍म - गर्मियां शुरू, उत्‍तराखंड की इस जगह घूमने को पर्यटकों में उत्साह; जून तक टैक्सी पैक