Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PNB ATM से 10 हजार निकालने पर आएगा ओटीपी, जानिए कितने बजे तक काम करेगा ये सिस्टम

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 01 Dec 2020 12:29 PM (IST)

    पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एटीएम से धन निकासी के नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक पीएनबी के एटीएम से 10 हजार या इससे ज्यादा रुपये निकालने पर बैंक की ओर से खाताधारक के मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा।

    Hero Image
    PNB ATM से 10 हजार निकालने पर आएगा ओटीपी।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। PNB ATM पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एटीएम से धन निकासी के नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक पीएनबी के एटीएम से 10 हजार या इससे ज्यादा रुपये निकालने पर बैंक की ओर से खाताधारक के मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। एटीएम में यह पासवर्ड दर्ज करने पर ही धन की प्राप्ति हो सकेगी। यह नियम आज यानी एक दिसंबर से ही लागू हो जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएनबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि ओटीपी सिस्टम एटीएम फ्रॉड पर लगाम कसने और एटीएम से नकदी निकालने को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए लागू किया है। पीएनबी के ट्वीट के मुताबिक यह नियम एक अप्रैल 2020 के बाद बने एटीएम कार्ड पर ही लागू होगा। 

    इसके अलावा यह प्रणाली पीएनबी के एटीएम पर ही काम करेगी। अन्य एटीएम से धन निकासी करने पर पीएनबी के एटीएम कार्ड धारकों को ओटोपी सिस्टम की सुविधा नहीं मिलेगी। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) भी ऐसा ही नियम लागू कर चुका है। 

    यहां पढ़े कुछ और खबरें... 

    वाहन चालकों ने दिया 15 तक का अल्टीमेटम

    ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर्स कॉन्फेडरेशन ने राज्य सरकारों व केंद्र पर उपेक्षा का आरोप लगाया। चालकों के परिसंघ (कॉन्फेडरेशन) ने कहा कि केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर तक मांगों पर सकारात्मक निर्णय न लिया तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। सोमवार को उत्तराखंड के साथ परिसंघ के पश्चिमी जोन की ऑनलाइन बैठक में राष्ट्रीय महासचिव संदीप मौर्य ने कहा कि वाहन चालकों का शोषण किया जा रहा है। बीते कई सालों से चालक के पदों पर नई भर्ती नहीं की गई है। महज सात से आठ हजार रुपये में संविदा चालकों से सरकारी वाहन चलाए जा रहे हैं। बेरोजगार युवा संविदा पर काम करने को मजबूर हैं। पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी ठंडे बस्ते में डाली गई है। बैठक में शेख अख्तर अली, विजय राम, मिलन राजवंशी आदि उपस्थित रहे।

    तस्करी में सहारनपुर का युवक गिरफ्तार

    विकासनगर। कोतवाली की पुलिस ने ऑपरेशन सत्य के तहत ढकरानी कॉलोनी मोड़ पर चेकिंग के दौरान सहारनपुर के एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से सात ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कोतवाल राजीव रौथाण ने पुलिस टीम गठित की। टीम में शामिल दारोगा रतन बिष्ट ने रविवार की देर शाम ढकरानी कॉलोनी मोड़ पर वाहनों की चेकिंग शुरू की, इसी दौरान पुलिस को एक युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी। उसके पास सात ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसकी पहचान राहुल पुत्र अमर सिंह निवासी अकबरपुर बांस, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

    यह भी पढ़ें: चम्पावत के सस्ता गल्ला उपभोक्ताओं को मिलने लगे स्मार्ट राशन कार्ड