Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चम्पावत के सस्ता गल्ला उपभोक्ताओं को मिलने लगे स्मार्ट राशन कार्ड

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Dec 2020 10:56 AM (IST)

    एटीएम कार्ड की ही तरह ही अब सस्ते गल्ले के उपभोक्ताओं को स्मार्ट राशन कार्ड मिलने लगे हैं। पूर्ति विभाग ने अब तक 500 उपभोक्ताओं को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करा दिए हैं। स्मार्ट कार्ड बनने की प्रक्रिया जनवरी में ही शुरू हो गई थी।

    Hero Image
    चम्पावत के सस्ता गल्ला उपभोक्ताओं को मिलने लगे स्मार्ट राशन कार्ड

    चम्पावत, जेएनएन : एटीएम कार्ड की ही तरह ही अब सस्ते गल्ले के उपभोक्ताओं को स्मार्ट राशन कार्ड मिलने लगे हैं। पूर्ति विभाग ने अब तक 500 उपभोक्ताओं को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करा दिए हैं। स्मार्ट कार्ड बनने की प्रक्रिया जनवरी माह में ही शुरू हो गई लेकिन मार्च में कोविड के कारण इस काम को रोक देना पड़ा था। अब फिर से कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्ड बनने के साथ ही उन्हें उपभोक्ताओं को उपब्ध भी कराया जा रहा है। जिले में लगभग 58 हजार स्मार्ट कार्ड बनने हैं। विभाग का दावा है कि अगले वर्ष जनवरी माह तक सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के लिए गल्ला विक्रेताओं की दुकान में पहले ही फार्म उपलब्ध कराए गए हैं। जिले में अभी तक 80 फीसदी उपभोक्ताओं ने कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन किए हैं। प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी व एसडीएम अनिल गब्र्याल ने बताया किउपभोक्ताओं के फार्म लेकर उनके कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई है। 15 नवंबर तक पांच सौ लोगों को कार्ड दिए जा चुके हैं। बताया कि स्मार्ट कार्ड बनने में कोरोना महामारी के कारण बिलंब हुआ है। मार्च माह से आवेदन लेने बंद कर दिए गए थे। अब इस प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय एव खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड अगले वर्ष जनवरी माह तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

     

    कार्ड से दुकानदारों को राशन देने में काफी सुविधा होगी। उपभोक्ता भी इसे एटीएम कार्ड की तरह जेब में रख सकते हैं। बताया कि कार्ड में लगी चिप में लाभार्थी परिवार के सदस्यों के नाम, पता, जन्मतिथि व फोटोग्राफ आदि की जानकारी फीड रहेगी। राशन कार्ड धारक को हर माह दिए जाने वाले अनाज व चीनी की जानकारी व मात्रा का विवरण भी इस कार्ड में समय समय पर फीड हो जाएगा। स्मार्ट कार्ड बनने के बाद राशन की कालाबाजारी पर भी अंकुश लगेगा। उपभोक्ता के स्मार्ट राशन कार्ड का कोड स्कैन करने पर डॉटा ऑनलाइन हो जाएगा। स्मार्ट कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर भी ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है।

     

    छूटे हुए उपभोक्ता गल्ला विक्रेताओं के पास जमा करे शुद्धि प्रपत्र

    पूर्ति विभाग ने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं को शुद्धि प्रपत्र नही मिला है वह शीघ्र गल्ला विक्रेता से संपर्क कर अपने शुद्धि पत्र कर जमा कर दें। शुद्धि प्रपत्र के साथ परिवार के मुखिया की फोटो, पहचान पत्र, आधार, बैंक की कॉपी, गैस बुक की कॉपी भी सभी सदस्यों के आधार की कॉपी व फ ार्म के साथ जमा करनी होगी। प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी चम्पावत अनिल गब्र्याल ने बताया कि कोविड के कारण बंद की गई स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। गल्ला विक्रेताओं को शुद्धि प्रपत्र उपलब्ध करा दिए हैं। उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वे शीघ्र अपना कागजात दुकानों में जमा करा दें ताकि समय रहते स्मार्ट राशन कार्ड बनाए जा सकें।

    comedy show banner
    comedy show banner