दून विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, यहां करें आवेदन; जानें- किस कोर्स के लिए कितनी सीट
दून विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। कोरोना महामारी के कारण इस बार विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा नहीं कराई जा रही है।
देहरादून, जेएनएन। दून विश्वविद्यालय में 19 अगस्त (आज) से दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। कोरोना महामारी के कारण इस बार विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा नहीं कराई जा रही है। विश्वविद्यालय के अनुसार, 12वीं पास करने वाले छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद मेरिट बनेगी और दाखिले दिए जाएंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 10 फीसद आरक्षण का लाभ मिलेगा। वर्तमान आरक्षण कोटे से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
दून विवि के कुलपति डॉ. एके कर्नाटक ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं 30 सितंबर तक doonuniversity.org वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म फीस 800 रुपये निर्धारित की गई है।
कोर्स का नाम, निर्धारित सीटें
-बीए ऑनर्स/ एमए इंटीग्रेटेड मीडिया एंड कम्यूनिकेशन स्टडीज, 50
-एमए मीडिया एंड कम्यूनिकेशन स्टडीज, 40
-पीएचडी मीडिया एंड कम्यूनिकेशन स्टडीज, 02
-एमएससी एनवायरमेंटल साइंस, 20 -एमएससी एनवायरमेंटल साइंस विद नेचुरल रिसोर्सेज मैनेजमेंट, 20
-एमटेक एनवायरमेंट टेक्नोलॉजी, 20
-पीएचडी एनवायरमेंट साइंस, 05
-बीए ऑनर्स/ एमए इंटिग्रेटेड स्पेनिश, 25
-बीए ऑनर्स/ एमए इंटिग्रेटेड जर्मन, 25
-बीए ऑनर्स/ एमए इंटिग्रेटेड चाइनीज, 25
-बीए ऑनर्स/ एमए इंटिग्रेटेड जैपेनिज, 25
-बीए ऑनर्स/ एमए इंटिग्रेटेड फ्रेंच, 25
-बीए ऑनर्स इंगलिश, 25
-एमए स्पेनिश, 25
-एमए जर्मन, 25
-एमए चाइनजी, 25
-एमए जैपेनिज, 25
-एमए फ्रेंच, 25
-एमए इंगलिश, 25
-बीएससी ऑनर्स/ एमएससी इंटिग्रेटेड इकोनोमिक्स, 50
-एमए इकोनोमिक्स, 20
-बीबीए/एमबीए इंटिग्रेटेड, 40
-बीकॉम ऑनर्स, 40
-पीएचडी मैनेजमेंट, 4
-बीएससी ऑनर्स फिजिक्स/ एमएससी इंटिग्रेटेड फिजिक्स, 40
-बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री/ एमएससी इंटिग्रेटेड केमिस्ट्री, 40
-बीएससी ऑनर्स मैथ्स/ एमएससी इंटिग्रेटेड मैथ्स, 40
-बीएससी ऑनर्स कम्प्यूटर साइंस/ एमएससी इंटिग्रेटेड कंप्यूटर साइंस, 40
-एमएससी गणित सेल्फ फाइनेंस, 20
-एमएससी फिजिक्स विद ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स, 20
-पीएचडी केमिस्ट्री, 2 -पीएचडी फिजिक्स, 3
-पीएचडी मैथ्स, 4
-बैचलर ऑफ डिजाइन सेल्फ फाइनेंस, 30
-एमसीए, 25
-एमसीए लेटरल एंट्री, 20
-सर्टिफिकेट इन स्पेनिश, 30
-सर्टिफिकेट इन जर्मन, 30
-सर्टिफिकेट इन चाइनीज, 30
-सर्टिफिकेट इन जैनेनिज, 30
-सर्टिफिकेट इन फ्रेंच, 30
-संस्कृत भाषा में सर्टिफिकेट, 30
-संस्कृत भाषा में डिप्लोमा, 30
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।