Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड: हाईस्कूल में अनुराग और इंटरमीडिएट में हर्षित टॉपर; यहां देखें पूरी लिस्ट

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 17 Aug 2020 09:44 PM (IST)

    संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा परीक्षा यानी हाई स्कूल में पौड़ी के अनुराग बडोला और उत्तर मध्यमा यानी इंटरमीडिएट में हल्द्वानी के हर्षित ने टॉप किया है।

    उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड: हाईस्कूल में अनुराग और इंटरमीडिएट में हर्षित टॉपर; यहां देखें पूरी लिस्ट

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने सोमवार को संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है। पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष यानी हाईस्कूल में पौड़ी के अनुराग बडोला और उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष यानी इंटरमीडिएट में हल्द्वानी के हर्षित जोशी ने पहला स्थान हासिल किया है। ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय पौड़ी गढ़वाल के अनुराग ने 89 फीसद और श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी के हर्षित जोशी ने 93 फीसद अंक हासिल कर अपनी-अपनी कक्षा में पहला स्थान हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा सभाकक्ष में स्वस्तिवाचन के बीच सोमवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, संस्कृत शिक्षा निदेशक एसपी खाली, परिषद के सचिव भूपेंद्र सिंह नेगी और उपसचिव डॉ संजू प्रसाद ध्यानी ने परिणाम घोषित किया। पूर्वमध्यमा में इस साल 957 छात्र पंजीकृत थे। कुल 850 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 837 पास हुए। उत्तरमध्यमा में 827 छात्र पंजीकृत थे। कुल 754 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 732 छात्रों ने परीक्षा पास की। पिछले साल के मुकाबले इस साल दोनों कक्षाओं के परिणाम में भी सुधार आया है। पूर्वमध्यमा का पिछले साल का परिणाम 96.96 फीसद था, जो इस साल 1.82 फीसद बढ़कर 98.78 हो गया। 

    वहीं, उत्तरमध्यमा का पिछले साल का परिणाम 94.17 फीसद था, जो इस साल 2.91 फीसद बढ़कर 97.08 पहुंच गया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना दी। उन्होंने कहा कि जो छात्र इस साल पास नहीं हो सके वे निराश ना होकर अगले साल और बेहतर परिणाम लाने की तैयारी करें।

    पहाड़ी जिलों का बेहतर परिणाम

    पूर्वमध्यमा में संस्थागत की बात करें तो छह जिलों का परिणाम शतप्रतिशत रहा। इसमें चार जिले, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर पहाड़ क्षेत्र के शामिल हैं। हालांकि मैदानी जिलों में देहरादून और यूएस नगर का पासिंग प्रतिशत 100 फीसद रहे। उत्तरमध्यमा में चार जिलों का परिणाम शतप्रतिशत रहा है, जिसमें चारों पहाड़ी जिले चमोली, पिथौरागढ़, चम्पावत और अल्मोड़ा शामिल हैं।

    उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष( इंटरमीडिएट)

    रैंक---छात्र का नाम----प्राप्त प्रतिशत-----विद्यालय का नाम

    1-----हर्षित जोशी-----93---------श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी

    2-----अमन सेमवाल---87-------श्री बदरीनाथ वेद वेदांग स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ

    3-----आदित्य टोडरिया--85.4---ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, सितोनस्यू

    4-----कुश जोशी-------83.8-----स्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय स्वर्गाश्रम, पौड़ी

    5----लव जोशी-------82.4------स्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय स्वर्गाश्रम, पौड़ी

    6--अरुण नवानी--81.8----ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, सितोनस्यू 

    7--सुखदेव चमोली---81.4--ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, सितोनस्यू(पौड़ी)

    8-----करुणाकर भट्ट--81.2-----श्री राम संस्कृत विद्यापीठ श्री राम मंदिर रानीखेत

    9-----सुमनलता-----80.6------श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, प्रीतम रोड, देहरादून

    10----मोहित बहुगुणा--80------श्री पंडित देवीदत्त दुर्गादत्त पाण्डेय संस्कृत विद्यापीठ, रामनगर

    पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष( हाईस्कूल)

    रैंक--छात्र का नाम----प्राप्त प्रतिशत-----विद्यालय का नाम

    1---अनुराग बडोला----89----ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, सितोनस्यू

    2---दामोदर जोशी---85.8-----श्री भारती संस्कृत विद्यालय कनखल, हरिद्वार 

    3---मयंक मलासी---85.2-----ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, सितोनस्यू

    4---शिवी राणा------82.8----श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, प्रीतम रोड, देहरादून

    5----भाष्कर चंद्र सनवाल--82.2--श्री शक्तिपीठाश्रम संस्कृत विद्यालय, मल्ली मनिला अल्मोड़ा

    6----खिमेश भट्ट-----81.2----श्री भारती संस्कृत विद्यालय, कनखल, हरिद्वार

    6----रजत कोठारी----81.2----ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, सितोनस्यू

    6----संतोष कुमार----81.2----श्री बदरीनाथ वेद वेदांग स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय, जोशीमठ

    7----एकलव्य हरितोष----81---श्री भारती संस्कृत विद्यालय कनखल, हरिद्वार

    8----भावेश श्रेत्रिय-----80.4----श्री रघुनाथ कीर्ति आदर्श संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ

    9----सचिन पाण्डेय---80----वाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय, देवीधुरा, चम्पावत

    10----हिमांशु जोशी----79.2---श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, हल्द्वानी, नैनीताल

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द भरे जाएंगे उर्दू शिक्षकों के 144 पद, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश