टूरिस्ट वीजा पर नौकरी के लिए एक युवक को मलेशिया भेजा
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक कबूतरबाज ने हरिद्वार के एक युवक को टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेज दिया। युवक के वीजा अवधि खत्म होने पर उसे देश लौटना पड़ा।
देहरादून, जेएनएन। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक कबूतरबाज ने हरिद्वार के एक युवक को टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेज दिया। युवक के वीजा की अवधि बीती 6 जुलाई को ही खत्म हो गई, जिसके बाद उसे देश लौटना पड़ा। उसकी पत्नी ने कबूतरबाज के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। एसओ नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवक को मलेशिया भेजने वाले एजेंट की तलाश की जा रही है।
शबाना निवासी 55, लेन नंबर एक तरुण विहार बंगाली चौक, बंजारावाला ने पुलिस को बताया कि उसका पति राजा पुत्र सुधीर कुमार मूल रूप से ग्राम निरंजनपुर तहसील लक्सर, जिला हरिद्वार का रहने वाला है। बीते जून महीने में नौकरी की तलाश के दौरान वह जितेन्द्र उर्फ जतिन, हाल निवास, 3-ए अजरुननगर, सफदरगंज, नई दिल्ली मूल निवासी मकान नम्बर -32, ग्राम व पोस्ट चौलियाना नगर (चौपाल) जिला रोहतक हरियाणा के संपर्क में आया।
यह भी पढ़ें: तीन शातिर ठग गिरफ्तार, दो सौ एटीएम कार्ड बरामद Dehradun News
जितेंद्र बेरोजगार नवयुवकों को विदेश में नौकरी के लिए भेजने के एजेंट के रूप में काम करता है। उसने राजा को बीती 21 जून को मलेशिया में नौकरी के लिए भेज दिया। इसके लिए उसने राजा से दो लाख रुपये भी लिए थे, लेकिन जब राजा वहां पहुंचा तो पता चला कि उसको टूरिस्ट वीजा पर भेजा गया है। जिसकी अवधि छह जुलाई को खत्म हो चुकी है। जिसके बाद राजा को वहां से लौटना पड़ा। शबाना ने बताया कि एजेंट को रुपये राजा ने लक्सर में अपनी जमीन गिरवी रख कर दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।