Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूरिस्ट वीजा पर नौकरी के लिए एक युवक को मलेशिया भेजा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 21 Sep 2019 09:00 AM (IST)

    विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक कबूतरबाज ने हरिद्वार के एक युवक को टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेज दिया। युवक के वीजा अवधि खत्म होने पर उसे देश लौटना पड़ा।

    टूरिस्ट वीजा पर नौकरी के लिए एक युवक को मलेशिया भेजा

    देहरादून, जेएनएन। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक कबूतरबाज ने हरिद्वार के एक युवक को टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेज दिया। युवक के वीजा की अवधि बीती 6 जुलाई को ही खत्म हो गई, जिसके बाद उसे देश लौटना पड़ा। उसकी पत्‍नी ने कबूतरबाज के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। एसओ नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवक को मलेशिया भेजने वाले एजेंट की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शबाना निवासी 55, लेन नंबर एक तरुण विहार बंगाली चौक, बंजारावाला ने पुलिस को बताया कि उसका पति राजा पुत्र सुधीर कुमार मूल रूप से ग्राम निरंजनपुर तहसील लक्सर, जिला हरिद्वार का रहने वाला है। बीते जून महीने में नौकरी की तलाश के दौरान वह जितेन्द्र उर्फ जतिन, हाल निवास, 3-ए अजरुननगर, सफदरगंज, नई दिल्ली मूल निवासी मकान नम्बर -32, ग्राम व पोस्ट चौलियाना नगर (चौपाल) जिला रोहतक हरियाणा के संपर्क में आया। 

    यह भी पढ़ें: तीन शातिर ठग गिरफ्तार, दो सौ एटीएम कार्ड बरामद Dehradun News

    जितेंद्र बेरोजगार नवयुवकों को विदेश में नौकरी के लिए भेजने के एजेंट के रूप में काम करता है। उसने राजा को बीती 21 जून को मलेशिया में नौकरी के लिए भेज दिया। इसके लिए उसने राजा से दो लाख रुपये भी लिए थे, लेकिन जब राजा वहां पहुंचा तो पता चला कि उसको टूरिस्ट वीजा पर भेजा गया है। जिसकी अवधि छह जुलाई को खत्म हो चुकी है। जिसके बाद राजा को वहां से लौटना पड़ा। शबाना ने बताया कि एजेंट को रुपये राजा ने लक्सर में अपनी जमीन गिरवी रख कर दिए थे।

    यह भी पढ़ें: परिवहन निगम के फोरमैन को लिया झांसे में, खाते से उड़ाए पांच लाख