Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: जमात से आया व्यक्ति मिला बीमार, आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2020 10:59 AM (IST)

    वि‍कासनगर कोतवाली क्षेत्र के एक बस्ती में निजामुद्दीन दिल्ली मरकज में तब्लीगी जमात के जलसे से लौटा व्‍यक्ति बीमार मिला। उसे अस्‍पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है।

    Coronavirus: जमात से आया व्यक्ति मिला बीमार, आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती

    देहरादून, जेएनएन। वि‍कासनगर कोतवाली क्षेत्र के एक बस्ती में निजामुद्दीन दिल्ली मरकज में तब्लीगी जमात के जलसे से लौटा, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। 30 मार्च को जमात से लौटा यह व्यक्ति नगर के अस्पताल रोड पर फल बेच रहा था। बुधवार को मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की तो वह बीमार मिला। कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका होने पर चिकित्सकों ने उसे उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है। चिकित्सकों ने सैंपल लेकर जांच के लिए दून अस्पताल भेजे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर क्षेत्र की एक बस्ती का 38 वर्षीय युवक दो मार्च को दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के जलसे में गया था। वहां पर कुछ दिन रहने के बाद वह भोपाल के जमात में चला गया। जहां से वह 30 मार्च को वापस विकासनगर आया था। जमात से आने के बाद उसकी तबियत खराब है, लेकिन उसने किसी को इसकी सूचना नहीं दी। यही नहीं वह अस्पताल रोड पर फल की ठेली भी लगा रहा था। 

    मोहल्ले के कुछ लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस प्रशासन को दी तो उनमें हड़कंप मच गया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम जमात से लौटे व्यक्ति को अस्पताल ले आयी, जहां पर जांच में कोरोना वायरस जैसे लक्षण मिले। बीमार व्यक्ति को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप चौहान के अनुसार सैंपल लेकर जांच को दून अस्पताल भेजे गए हैं। फिलहाल उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड में राहत की बात, 35 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

    जरूरतमंदों को बांटे मास्क, सेनिटाइज कराया

    सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों में राशन व मास्क वितरित कर मदद की। यह वितरण कार्यक्रम खुशहालपुर के इस्लाम नगर शीतला नदी, लक्ष्मीपुर में रह रहे लखीमपुर खीरी के प्रवासी श्रमिकों में किया गया। इसमें रामेश्वर प्रसाद मिश्र, अमर सिंह कश्यप, इंद्रपाल सिंह, राजेश कुमार व अमित कुमार शामिल रहे। इसके अलावा उन्होंने मलिन बस्ती में सेनिटाइजर का छिड़काव भी कराया और मौजूद लोगों को मास्क भी बांटे। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि लॉकडाउन की अवधि बढ़ती है तो वह भविष्य में भी मजदूरों और असहायओं की मदद के लिए तत्पर रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: हरिद्वार जिले से 23 लोगों के सैंपल जांच को भेजे