Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगी के आरोपित सोहेल पर दर्ज हो सकता है एक और मुकदमा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jul 2020 12:05 PM (IST)

    सस्ते दाम में कार दिलाने का झांसा देकर लोगों को लाखों रुपये की चपत लगाने वाले गिरोह के सरगना सोहेल अहमद के खिलाफ एक या दो मुकदमे और दर्ज किए जा सकते हैं।

    ठगी के आरोपित सोहेल पर दर्ज हो सकता है एक और मुकदमा

    देहरादून, जेएनए। कंपनी के प्रचार के बदले सस्ते दाम में कार दिलाने का झांसा देकर लोगों को लाखों रुपये की चपत लगाने वाले गिरोह के सरगना सोहेल अहमद के खिलाफ एक या दो मुकदमे और दर्ज किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि जिस कार से सोहेल और उसके साथी दून आए थे, वह चोरी की थी। अब उस कार के मालिक ने पुलिस से संपर्क किया है। सोहेल पर इस मामले में जम्मू में भी मुकदमा दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ मुंबई हाईकोर्ट के अधिवक्ता विनोद मिश्र ने भी सोहेल अहमद पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस से फोन पर संपर्क किया है। विनोद का आरोप है कि सोहेल ने उनके भतीजे को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की। वह भी जल्द देहरादून आ सकते हैं। सहसपुर के शेरपुर में रहने वाले अहसान ने सोहेल और उसके दो साथियों उदित व राघव के खिलाफ नौ जुलाई को पुलिस से धोखाधड़ी की शिकायत की थी।

    यह  भी पढ़ें: झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का फरार आरोपित गिरफ्तार

    आरोपितों ने सस्ती कार दिलाने का झांसा देकर अहसान और उनके छह परिचितों से 11.73 लाख रुपये लिए थे। सभी को नौ जुलाई को कार देने का भरोसा दिलाया गया था। लेकिन, इससे पहले ही तीनों आरोपित फरार हो गए। नौ जुलाई को अहसान अपने परिचितों के साथ कार लेने के लिए कार्यालय पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला और आरोपितों के नंबर भी बंद थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने जेल में सोहेल अहमद से पूछताछ भी की, लेकिन उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया। अब पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें: सपनों का घर बनाने को लगा दी जीवनभर की गाढ़ी कमाई, हाथ लगी सिर्फ मायूसी